Thursday, August 30, 2018

16 लाख की लॉगत और मात्र एक माह में हुआ खस्ताहाल (मामला ज़िले के गंगेव जनपद अन्तर्गत आने वाले देवास पशु औषधालय का जिंसमे सरकार के 16 लाख पानी में बहा दिए गए, ठेकेदारों की मनमानी के चलते हुआ घटिया निर्माण, पशु औषधालय एक माह में हुआ क्षतिग्रस्त)

दिनाँक 31 अगस्त 2018, स्थान - गंगेव/देवास, रीवा मप्र 

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

  निर्माण एजेंसियों एवं सिविल कंस्ट्रक्शन के कार्यों में व्याप्त व्यापक भष्ट्राचार का एक और जीता जागता उदाहरण सामने आया है. ज़िले के गंगेव ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले देवास पंचायत में इसी 5 जून 2018 को 16 लाख की लॉगत से बनाया गया पशु औसाधालय पशु चिकित्सा विभाग को ठेकेदारों द्वारा हैंडओवर किया गया था. पशु औसधालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बताया गया की बनने के एक माह के भीतर ही इस पशु औषधालय की फर्स और दीवालों में लगाई गई टाइल्स और दूसरे सामग्री टूट गए. बिल्डिंग में दरार आ गईं. टाइल्स उखड़ गई, टूट गईं. साथ ही राखड़ और डस्ट उपयोग किये जाने एवं सही अनुपात न रखे जाने के कारण पूरा का पूरा औषधालय भवन ही क्षतिग्रस्त होने की कगार पर आ गया है. बेबाकशक्ति न्यूज़ ग्रुप में देवास संवाददाता द्वारा जब पशु औषधालय में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया की किसी शम्भू मिश्रा नामक ठेकेदार द्वारा कार्य ठेके पर लिया जाकर किसी गुड्डू यादव नामक पेटी कॉन्ट्रेक्टर द्वारा कार्य करवाया गया था जिंसमे गुणवत्ता की भारी अनदेखी की गई है जिससे भवन निर्माण के मात्र एक माह के भीतर ही भवन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बताया गया की अब उन्हें इस भवन परिसर में कार्य करने में खतरा महसूस होता है की कहीं यह भवन टूटकर उनके ऊपर न गिर जाए. इस बाबत सभी कर्मचारियों सहित देवास ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की माग की है.

संलग्न - कृपया संलग्न तस्वीरों में देखें देवास पंचायत अन्तर्गत बनाये गए पशु औसाधालय की दरार पड़ी बिल्डिंग और उखड़े हुए टाइल्स आदि की फ़ोटो.

----------------------

शिवानन्द द्विवेदी, समाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, ज़िला रीवा मप्र

मोबाइल 7869992139, 9589152587

No comments: