Wednesday, August 8, 2018

युवक की ट्रेक्टर पलटने से दुःखद मौत (मामला रीवा ज़िले के थाना गढ़ अन्तर्गत कैथा ग्राम में जुताई कर रहे चालक युवक का जिसके ऊपर ट्रेक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई)

दिनांक 08 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

   थाना गढ़ अन्तर्गत कैथा ग्राम में एक हादसा हुआ जिंसमे जानकारी अनुसार ठाकुरदीन पटेल अथवा उनके परिवार के किसी ट्रेक्टर के साथ जुताई कार्य कर रहे गांव के ही युवक संत कुमार साकेत पिता उग्रसेन साकेत उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम कैथा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 

   जानकारी के अनुसार जब घटनास्थल पर पहुचा गया तो वहां सैकड़ों लोगों का हुजूम इकठ्ठा था जो चारो खाने चित्त पड़े हुए ट्रैकर को सीधा करने का प्रयाश कर रहे थे. उसी के नीचे स्टीयरिंग के नीचे चालक युवक संत कुमार साकेत दबा हुआ था जिसे बाहर निकालने का प्रयाश चल रहा था. इस बीच लोगों द्वारा रस्सी डालकर ट्रेक्टर खींचने का प्रयाश किया जा रहा था लेकिन सीधा करने में असफल रहे. इस बीच किसी तरह से ट्रेक्टर के नीचे दबे हुए चालक युवक संत कुमार साकेत को बाहर निकाला गया जिसे देखकर गांववालों ने बताया की शायद अभी सांस चल रही है लेकिन कुछ अनुभवी लोगों द्वारा बताया गया की उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इस बीच डायल 100 को भी कॉल करके जानकारी प्रेषित की गई. जब तक डायल 100 मौके पर उपस्थित हो पाती परिजन एक प्राइवेट ऑटो करके गढ़ थाना पहुच चुके थे. इस बीच डायल 100 की गाड़ी में मृतक को रखकर गंगेव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया. गढ़ पुलिश द्वारा जानकारी दी गई की शायद आज मृतक का पोस्टमॉर्टेम न हो पाए इसलिए आज शव को रखा जाएगा. पोस्टमॉर्टेम के बाद ही मृतक को परिजनों के हवाले किया जाएगा.

संलग्न - संलग्न तस्वीरों में देखें मौके पर पलटा हुआ ट्रेक्टर साथ ही वहां पर मृत हुए चालक युवक के पास इकठ्ठे लोग


No comments: