Friday, August 10, 2018

करायत सर्प पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया (ज़िला रीवा के थाना गढ़ अन्तर्गत करहिया ग्राम में नंदलाल सिंह के घर से पकड़ कर गदही के जंगल में छोड़ा गया)

दिनांक 10 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

  अपने आप में एक नए घटनाक्रम में दिनाँक 10 अगस्त 2018 को थाना गढ़ अन्तर्गत करहिया ग्राम में नंदलाल सिंह के घर में बनाये जा रहे नए मकान के पिलर में एक सर्प के गिरे होने की खबर मिली. रोहित सिंह नामक युवक द्वारा जानकारी दी गई की उनके घर में एक जहरीला किश्म का काला सांप घुसा हुआ है. इस पर लगभग डेढ़ बजे के आसपास पहुचा गया और मौके पर पिलर के गड्ढे में फंसे हुए सर्प को सांप पकड़ने वाले क्लिप से सर्प को बाहर खींचा गया. देखने पर पता चला की सांप की लंबाई लगभग ढाई से तीन फिट के बीच में थी. जानकारों द्वारा बताया गया की यह सांप अत्यंत जहरीला किश्म का होता है जिसके डसने पर व्यक्ति की आधे घंटे के अंदर ही मौत हो सकती है. 

   लोकल भाषा में इस सर्प को करायत बोला जाता है. इस सर्प की पीठ चमकीली काली रंग की होती है जिंसमे सफेद धारियां होती हैं. 

   सर्प को सुरक्षित पकड़ कर गांव से सटे हुए गदही रवार के जंगल में छोंड़ दिया गया. जहां से वह पत्थर की चट्टान के नीचे घुस गया.

  इसके पूर्व भी जंगल में सुरक्षित छोंडे गए हैं कई जहरीले नाग

   कैथा, सोरहवा, बड़ोखर, करहिया, जमुई एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक दो सालों में लगभग एक दर्ज़न भर जहरीले किश्म के नाग पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोंडे गए हैं. इसे पकड़ने में मुख्य रूप से सोरहवा निवासी हरीबन्स पटेल जो की कोतमा अनूपपुर में दैनिक वेतन भोगी कर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं उनका योगदान था. उन्ही के सहयोग और ट्रेनिंग से आज गांव के अन्य लोग भी सांपों के प्रति भय दूर कर इन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोंड़ने का कार्य कर देते हैं. 

संलग्न - संलग्न तस्वीर में देखें श्री नंदलाल सिंह करहिया के घर में पकड़े गए करायत सांप को पकड़कर छोड़ा गया.

--------------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

ज़िला रीवा मप्र, मोब 9589152587, 7869992139.

No comments: