दिनांक 02 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र
(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले के गंगेव ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरई कला के रामराज सिंह के घर से तालाब के पास बजरंगबली मन्दिर तक की सड़क जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है उसके निर्माण में हीलाहवाली एवं भष्ट्राचार का मामला प्रकाश में आया है.
ग्राम पंचायत सरई कला के आनंद द्विवेदी द्वारा सूचना दी गई है की ग्राम पंचायत सरई कला के रामराज सिंह के घर से तालाब के पास बजरँगबली तक की रोड का ठेका हो चूका है फिर भी आज तक ठेकेदार या विभाग द्वारा किसी प्रकार की देखभाल नही की गई एक बार विभाग के चपरासी टाइम कीपर द्वारा नाप किया जा चूका है 1200 ग्रामीण वासियों को आये दिन मौत का सामना करना पड़ता है रास्ते में 3 फिट के गड्ढे हैं कोई भी विभागीय कर्मचारी नही आए.
इस प्रकार देखा जा सकता है विभागीय उदाशीनता एवं पंचायती भष्ट्राचार के चलते हर एक गांव का आम नागरिक कीचड़ और गड्ढों से सनी हुई सड़क पर चलने को मजबूर हो चुका है.
सरकारें तो बड़े बड़े दावे कर रही हैं गांव गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़े जाने की बातें कर रही हैं लेकिन वास्तविकता में कहीं कुछ होता हुआ नही दिख रहा है. इसका जीता जागता प्रत्यक्ष उदाहरण है सरई ग्राम पंचायत की सड़क जहां आम जनता मरने पर मजबूर है, बरसात के इन दिनों में कोई न तो मेडिकल फैसिलिटी प्राप्त की जा सकती है और न ही कोई एम्बुलेंस अथवा जननी एक्सप्रेस ही आ सकती है ऐसे में स्पष्ट है की यदि किसी गर्भवती महिला को कोई समस्या पैदा हो जाए अथवा कोई बीमार पड़ जाए तो ऐसे मौसम और इस प्रकार की सड़क में उसका मरना तय है.
संलग्न - संलग्न तस्वीरों में देखें किस तरह से 1.5 किमी की सरई ग्राम पंचायत की सड़क गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है जिसे देखने वाला कोई नही.
---------------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल 7869992139, 9589152587
No comments:
Post a Comment