दिनांक 09 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र
(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले के गढ़ थाना अन्तर्गत घूम-कटरा इलाहाबाद बैंक में चेक बाउंस एवं 2 लाख की कानूनी वशूली नोटिस का मामला प्रकाश में आया है. जिंसमे पीड़ित हितग्राही पुष्पराज तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी डाढ़ पंचायत त्योंथर ब्लॉक रीवा का कहना है की उसने इलाहाबाद बैंक को किसी प्रकार का कोई भी 2 लाख का भरा हुआ चेक नही दिया था और बैंक द्वारा उसे झूंठे केस में फसाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित द्वारा बैंक प्रबंधन को दिनाँक 8 अगस्त 2018 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन दरखास्त भेजी गई है जिंसमे आरोप लगाया गया है की कुछ आसमाजिक तत्वों के दबाब बस बैंक द्वारा उसे चेक बाउंस के झूंठे मामले में फसाने का प्रयाश किया जा रहा है.
पीड़ित पुष्पराज तिवारी ने दिनांक 7 अगस्त को रजिस्टर्ड ए डी डाक द्वारा किसी वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजे जाने का हवाला देते हुए बताया है की चेक क्रमांक 832153 दिनांक 23 अगस्त 2018 रुपये 2 लाख का चेक बाउंस का मामला बताया है जो झूँठा है. पीड़ित ने बताया की उसने इलाहाबाद बैंक को कभी कोई भी चेक साइन करके नही दिया था. शायद बैंक द्वारा कभी पुराने खाली चेक में साइन करवाया जाकर उसमे मनमुताबिक राशि भरकर फसाया जा रहा है. इस बाबत पीड़ित ने 8 अगस्त को लिखित स्पीड पोस्ट बैंक प्रबंधन इलाहाबाद बैंक घूम कटरा के नाम भेजा है.
पीड़ित ने आत्मदाह की दी चेतावनी
मामला यहीं पर आकर नही रुका है. पीड़ित हितग्राही पुष्पराज तिवारी द्वारा एक पत्र लिखकर बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाए गए हैं की चूंकि पीड़ित ने कोई भी चेक कभी बैंक को 2 लाख भरकर नही दिया है अतः यदि उसे फ़र्ज़ी चेक बाउंस के मुकदमे में फसाने का प्रयाश किया गया तो पीड़ित आत्मदाह कर लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी इलाहाबाद बैंक प्रबंधक की होगी. पीड़ित ने आगे लिखा है की पीड़ित के आश्रित मात्र उसकी बूढ़ी माता एवं उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं जिनका पालन पोषण येनकेन प्रकारेण पीड़ित मेहनत मजदूरी करके कर रहा है ऐसे में यदि उसे कुछ होता है तो बैंक प्रबंधन ही इसके लिए जिम्मेदार होगा.
संलग्न - पीड़ित हितग्राही पुष्पराज तिवारी निवासी डाढ़ पंचायत थाना गढ़ रीवा का बैंक नोटिस के साथ फ़ोटो एवं साथ ही इलाहाबाद बैंक को दिनांक 8 अगस्त को भेजा गया आवेदन की फ़ोटो भी संलग्न है.
----------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र मोबाइल 9589152587, 7869992139.
No comments:
Post a Comment