दिनांक 29 अगस्त 2018, स्थान - भठवा/गढ़, रीवा मप्र
(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले के गंगेव ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले भठवा से पनगड़ी ग्राम पंचायत की निर्माणाधीन पीएम सड़क को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध और जबरन तरीके से कब्जाया जा रहा है जिंसमे इन सरहंगों ने सड़क के बीचोंबीच निर्माण करके अवैध कब्जा जमा लिया है और अब सड़क बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं. पनगड़ी कला पंचायत के उपसरपंच शिवेंद्रमणि शुक्ला एवं अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया की अरुण यादव, शारदा यादव, रामस्वरूप यादव, गोविंद यादव, रामजी यादव, बिहारी यादव के दवारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पीएम सड़क बनाने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जिससे भठवा, पनगड़ी, पताई, वनपताई, मदरी, बांस, महादेवन आदि क्षेत्रों के नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
इस बाबत शिकायतकर्ताओं राहुल तिवारी, अरुण तिवारी, हरीश कुशवाहा, विकास तिवारी, दसरथ कोरी, सुरेश शुक्ला, रामाधार कोरी अनिल तिवारी, जगमोहन, विनोद सोंधिया, कृष्णकुमार, मुकेश, संदीप, तीरथ, रामनरेश, रोहिणी, श्यामलाल, सौरभ, रामकुमार, दिनेश त्रिपाठी, शिवेंद्रमणि शुक्ला ने बताया की दिनांक 29 अगस्त को दर्जनों ग्रामीणों ने कॉलेक्टर एवं कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की माग की है.
बताया गया की कार्यवाही न होने पर 7 दिवश बाद भठवा सड़क पर जाम लगाकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जबावदेही मात्र शासन प्रशासन की होगी.
संलग्न - दिनाँक 29 अगस्त को रीवा कलेक्टर एवं कमिश्नर कार्यालय में पहुचे ग्रामीणों की फ़ोटो एवं साथ ही कलेक्टर कमिश्नर को दिए ज्ञापन/शिकायत की छयाप्रति.
------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल 9589152587, 7869992139.
No comments:
Post a Comment