Saturday, August 4, 2018

अवैध कब्जा कर घर में घुसकर जान से मारने के धमकी (मामला ज़िले के थाना गढ़ अन्तर्गत कैथा पंचायत का जहां लोहार बस्ती में मुरलीधर नामक व्यक्ति द्वारा अनायास ही दशकों से बशे हुए पुस्तैनी बाशिन्दों दिनेश विश्वकर्मा वगैरह के परिवार को परेशान किया जा रहा, पीड़ितों ने एसपी, आईजी और थाने में लगाई गुहार)

दिनांक 04 अगस्त 2018, स्थान - गढ़, रीवा मप्र

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

   जमीनी मामलों को लेकर और राजस्व विभाग की कमियों के चलते विबाद बढ़ते जा रहे हैं. मामला तहसीलदार, एसडीएम आदि से निर्देश के बाद भी सुलझने का नाम नही ले रहा है. न्यायालयीन आदेश का तामील न हो पाने से समस्या और भी गंभीर होती जा रही है. 

    इसी प्रकार का एक मामला थाना गढ़ अन्तर्गत कैथा ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम कैथा का है जहां पर पुराने पंचायत भवन के पास पुस्तैनी निवासी लोहार परिवार रहता है. आज 50 वर्षों से अधिक समय से हल्का पटवारी इटहा नंबर 2 तहसील मनगवां की आराज़ी नंबर 69 के अंस भाग 71 डिसमिल में कुल 25 लोगों का परिवार निवास कर रहा है. लेकिन वहीं पर पड़ोस में स्थित मुरलीधर पटेल नामक व्यक्ति पिछले कई वर्षों से पीड़ितों को परेशान कर रहा है. पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा, नंदिका विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा आदि द्वारा बताया गया की इटहा हल्का पटवारी रावेंद्र त्रिपाठी ने सीमांकन कर पथरगड़ी किया था और साथ ही 10 डिसमिल के आसपास जमीन बारी, आम सब पटवारी के कहने पर लोहारों ने छोंड़ दिया था लेकिन अब समझौता के बाद भी जबरन पुनः आरोपी मुरलीधर पटेल लोहारों को परेशान कर रहा है, उनकी बारी काट रहा है, रोकने पर दाई माई की गाली देकर घर में घुसकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस कृत्य में मुरलीधर पटेल का लड़का मिथिलेश पटेल भी समिलित है. इस बाबत पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा ने गढ़ थाना जाकर दिनांक 03 अगस्त 2018 को लिखित रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है और जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है.

   लेकिन अब तक इस विषय में पुलिश ने कोई ध्यान नही दिया है और मात्र जमीनी मामला बोलकर पल्ला झाड़ रही है. पीड़ित ने बताया है की यदि पुलिश हस्तक्षेप कर उसके जान माल की रक्षा नही करती है तो उसको जान से मारने का खतरा बना हुआ है साथ ही विबाद की भी स्थिति बनी हुई है.

संलग्न - संलग्न तस्वीर में पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा थाना गढ़ में दिए गए आवेदन/शिकायत के साथ.

------------------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल नंबर 7869992139, 9589152587

1 comment:

Unknown said...

बहुत खूब द्विवेदी जी