दिनांक 04 अगस्त 2018, स्थान - बैढ़न सिंगरौली, मप्र
(शिवानन्द द्विवेदी)
सामाजिक और मूलभूत मानवाधिकार के हितों की रक्षा की दिशा में एक और कदम. मामला है बैढ़न सिंगरौली जिले का जहां पर रीवा से कार्य कर रहे हरीश मिश्रा नामक युवक ने सरई विद्युत वितरण केंद्र अन्तर्गत आने आले बरसेड़ा आदिवाशी बस्ती के 25 केवीए के फैल ट्रांसफार्मर की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी को मोबाइल एवं व्हाट्सएप्प के माध्यम से पिछले हफ्ते दी थी. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने संबंधित जे ई सरई एवं वहां सिंगरौली के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण से उनके मोबाइल पर संपर्क कर बात की थी. इस पर उसी समय समस्या के समाधान का आश्वासन जे ई एवं ई ई द्वारा दिया गया था. चूंकि प्रदेश के सतना एवं सागर ट्रांसफार्मर स्टोर में उस समय अनुपलब्धता भी चल रही थी अतः इसका भी हवाला विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया था.
ट्विटर के माध्यम से भी उच्चस्तर तक पहुचाया संदेश
सिंगरौली ज़िले के सरई डीसी अन्तर्गत आने वाले बरसेड़ा ग्राम के आदिवाशी बस्ती के 25 केवीए के फैल ट्रांसफार्मर की जानकारी संबंधित चीफ इंजीनियर श्री के एल वर्मा को भी उनके ट्विटर हैंडल पर प्रेषित की गई थी जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री वर्मा ने दिनाँक 2 अगस्त के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जाने का संदेश ट्विटर रिप्लाई में सामाजिक कार्यकर्ता को भेजा था.
इस प्रकार दिनांक 04 अगस्त को बिजली विभाग के डी ई बैढ़न द्वारा जानकारी दी गई की ट्रांसफार्मर 02 अगस्त को ही आ गया था और बरसेड़ा में व्यवस्थित रख दिया गया था लेकिन बारिश की वजह से दिनांक 03 अगस्त की रात को 11 बजे जाकर लग पाया. डी ई बैढ़न द्वारा बताया गया की वह स्वयं भी मौके पर गए थे और रात में बरसेड़ा आदिवाशी बस्ती का ट्रांसफार्मर बदलवा कर आये हैं. इस प्रकार यह स्प्ष्ट है की विभाग जनता के प्रति काफी संवेदनसील है और सरकार की योजनाओं के सही क्रियान्वयन और समय पर क्रियान्वयन हो इसके लिए मुस्तैद भी है.
इस जानकारी की पुष्टि बैढ़न सिंगरौली में कार्य कर रहे रीवा निवासी हरीश मिश्रा ने की है और संलग्न मोबाइल व्हाट्सएप्प संदेश के माध्यम से बताया है की दिनाँक 03 अगस्त की रात को स्वयं डी ई बैढ़न आकर आदिवशियों के लिए जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलवाकर गए हैं.
संलग्न- कृपया संलग्न अटैच्ड फ़ोटो देखने का कष्ट करें जिंसमे बदला हुआ ट्रांसफार्मर की फ़ोटो के साथ साथ ट्विटर और व्हाट्सअप के संदेश की स्क्रीनशॉट भी संलग्न है.
------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र. 9589152587, 7869992139
1 comment:
आपका सहयोग ही हमारी आशा है
Post a Comment