दिनांक 03 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र
(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले के गंगेव ब्लॉक अन्तर्गत मदरी पंचायत निवासी मुनिमहेश पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष को उसके घर में बिजली की वजह से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है साथ ही पीड़ित दिव्यांग को सामाजिक निःशक्त कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले अन्य लाभों का न मिलने का भी मामला प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी अनुसार मदरी निवासी मुनिमहेश पटेल द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी को बताया गया की पीड़ित के घर में अप्रैल 2018 के दूसरे सप्ताह में बिजली के तार की वजह से आग लग जाने के कारण पूरा घर आग के हवाले हो गया था जिसकी की शिकायत पीड़ित ने तहसीलदार सिरमौर और साथ ही पुलिश विभाग में की थी जिस पर जांच के लिए हल्का पटवारी मदरी माझी आया हुआ था और उसने बताया था की अपना प्रतिवेदन सिरमौर तहसीलदार को दिया था. लेकिन आज 5 से 6 माह होने को हैं पर पीड़ित को कोई जानकारी नही दी गई की इस विषय में क्या कार्यवाही की गई है.
इसी प्रकार पीड़ित मुनिमहेश पटेल द्वारा जानकारी दी गई की किसी दुर्घटना में उसका एक पैर घुटने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और अब वह बिना पैर का है. उसने झिरिया रीवा में विकलांगता प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया है जिसके आधार पर उसे 3 सौ रुपये प्रतिमाह की निःशक्त कल्याण विभाग से दी जाने वाली पेंशन दी जा रही है. साथ ही एक शिविर में पीड़ित को कटे हुए पैर का भाग भी प्राप्त हो चुका है. लेकिन पीड़ित द्वारा जानकारी दी गई की उन्हें स्वचालित मोटर ट्राई साईकल चाहिए जिसे विभाग नही दी रहा है अतः पीड़ित तीन पहिया मोटर चलित स्वचालित गाड़ी की माग की है.
ट्विटर पर मदद की अपील
एक ट्विटर संदेश के माध्यम से मदरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता स्वतंत्र शुक्ला ने मप्र के मुख्यमंत्री सहित अन्य को टैग करते हुए पीड़ित मुनिमहेश पटेल के लिए मदद की गुहार लगाई है जिसका अब तक कोई उन्हें जबाब प्राप्त नही हुआ है.
संलग्न - कृपया संलग्न तस्वीर में देखें पीड़ित मुनिमहेश पटेल निवासी मदरी की अपने कृत्रिम पैर के साथ फ़ोटो.
----------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र. मोबाइल 7869992139, 9589152587
No comments:
Post a Comment