Wednesday, August 8, 2018

कैथा सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण में लाखों का फर्जीवाड़ा (मामला ज़िले के गंगेव जनपद अन्तर्गत आने वाले कैथा पंचायत का जिंसमे सरपंच संत कुमार पटेल एवं सचिव अच्छेलाल पटेल द्वारा संपत्ति पटेल के घर के पास पुलिया निर्माण में लाखों का किया गया भष्ट्राचार, शिकायत के बाद भी पंचायत विभाग जांच में कर रहा हीलाहवाली)


दिनांक 08 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र 

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

  ज़िले के गंगेव जनपद पंचायत अन्तर्गत कैथा पंचायत में सरपंच संत कुमार पटेल द्वारा किये गए भष्ट्राचार का एक और मामला सामने आया है.

   आजकल जिले एवं प्रदेश की ज्यादातर पंचायतों में पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है और उसके लिए हज़ारों नही बल्कि लाखों की राशि सैंक्शन हो रही हैं. इसी प्रकार के एक मामले में कैथा पंचायत के कैथा ग्राम में संपत्ति पटेल के घर के पास एक पुल बनाये जाने का भी प्रावधान था जिसके लिए पंचायतराज संचालनालय भोपाल द्वारा पंच परमेश्वर योजनांतर्गत कुल एक लाख रुपये दिनांक 02/10/2016 को राशि स्वीकृत की गई थी.

एक लाख की पुल लेकिन गुणवत्ता 10 हज़ार की भी नही

   संपत्ति पटेल के घर के पास से उग्रसेन पटेल की दुकान के सौ मीटर पहले तक की लगभग 8 सौ मीटर की लंबाई की सुदूर सड़क संपर्क योजनान्तर्गत 11 लाख रुपये की लॉगत से बनाई गई इस सड़क में संपत्ति पटेल के घर के पास पुल बनाने का प्रावधान था. वर्ष 2016 में राशि स्वीकृत होने के बाद भी वर्ष 2018 में पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिंसमे गुणवत्ता की भारी अनदेखी हुई है. और कुल मिलाकर पूरे राशि का फ़र्ज़ी बिल बाउचर बनाकर बन्दरवाट कर लिया गया है. एक लाख की लॉगत से बनाई गई इस पुल में 10 हज़ार रुपये की भी सामग्री का प्रयोग नही हुआ है.

सरपंच ने राजबीर ट्रेडर्स से फ़र्ज़ी बिल बाउचर बनवाया 

     संपत्ति पटेल के घर के पास बनी एक लाख रुपये की कीमत की इस पुल के लिए कैथा सरपंच संत कुमार पटेल द्वारा किसी रीवा रतहरा स्थित राजबीर ट्रेडर्स विक्रेता आई डी 784655 एवं मोबाइल नंबर 9856465132 द्वारा बिल क्रमांक 240 दिनांक 24/04/2018 को बिल बनवाया गया है. इस बिल में जिन सामग्रियों का जिक्र किया गया है उसमे बालू की कीमत 24 हज़ार 500 रुपये, सीमेंट की कीमत 310 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से कुल 18 हज़ार 600 रुपये, 40 एमएम गिट्टी की कीमत 37 हज़ार रुपये एवं तीन ह्यूम पाइप की कीमत 9 हज़ार रुपये इस प्रकार कुल 89 हज़ार एक सौ रुपये की सामग्री खरीद का बिल बनवाया गया है. 

   अब संलग्न तस्वीरों से स्पष्ट है की जिन सामग्रियों का बिल बनवाया गया है उसमे कोई भी सामग्री का प्रयोग पुल निर्माण में नही हुआ है. जिस सामग्री का प्रयोग इस पुल निर्माण में हुआ है वह स्टोन डस्ट, कुछ घटिया क्वालिटी की सीमेंट, और कैथा पंचायत भवन से निकाले हुए पुराने लगे हुए एक ट्रेक्टर ट्राली पत्थर का उपयोग हुआ है. जिस प्रकार से पुल का निर्माण हुआ है और तस्वीर में दिखाया गया है वह अत्यंत घटिया क्वालिटी की है जिसकी निष्पक्ष जांच में पूरी सच्चाई स्वयं ही सामने आ जाएगी.

  इस प्रकार देखा जा सकता है की गंगेव जनपद एवं कैथा पंचायत भष्ट्राचार का बहुत बड़ा अड्डा बन चुका है जहां पर जनपद सीईओ एवं अन्य आधिकारियों की सांठगांठ से निरंतर भष्ट्राचार हो रहा है जिसे जनपद एवं जिला सीईओ दोनो ही नजरअंदाज करते आ रहे हैं.

संलग्न -  कृपया संलग्न तस्वीर में देखें गंगेव जनपद कैथा पंचायत में संपत्ति पटेल के घर के बनाई गई घटिया पुल की फ़ोटो साथ ही पंच परमेश्वर वेबसाइट एवं नया माध्यमो से प्राप्त पंचायती कार्यों एवं बिल बाउचर की तस्वीर.

-----------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

ज़िला रीवा मप्र, मोब 9589152587, 7869992139, 

No comments: