Thursday, August 16, 2018

कैथा में भागवत महायज्ञ का होगा साप्ताहिक आयोजन (ज़िले के थाना गढ़ अन्तर्गत कैथा ग्राम के श्रीहनुमान मंदिर में दिनांक 18 से 25 अगस्त तक आयोजित होगी श्रीमद भगवद कथा, हवन एवं भंडारा 25 अगस्त को)

दिनाँक 16 अगस्त 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र

(कैथा श्रीहनुमान मंदिर प्राँगण से, शिवानन्द द्विवेदी)

  श्रावण का पवित्र महीना और जगह जगह धार्मिक आयोजन. जी हाँ, समय है कैथा की पवित्र पावन भूमि पर आयोजित होने वाले परंपरागत और पचासों वर्षों से आयोजित होने वाले श्रीमद भगवद कथा के कार्यक्रम का.

   श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्रीमद भगवद भक्ति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन दिनांक 18 अगस्त को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा जो दिनांक 25 अगस्त दिन शनिवार तक चलता रहेगा. दिनांक 25 अगस्त को हवन एवं विशाल भंडारा के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का विसर्जन होगा.

    इस विशेष कार्यक्रम में कथा प्रवाचक का कार्य आचार्य श्री किसन जी के मुखारविंद से किया जाएगा. आचार्य श्री को आचार्य दिलीप जी के नाम से भी जाना जाता है. आचार्य दिलीप जी यूपी इलाहाबाद से तलूक रखते हैं और अब तक सैकड़ों कथा भागवत में प्रवचन का कार्य कर चुके हैं. 

कैथा मन्दिर प्राँगण में हुआ पुताई कार्य

    इस बीच भागवत कथा कार्यक्रम के पूर्व कैथा श्री हनुमान मंदिर प्राँगण के आसपास सफाई कार्य किया जा रहा है साथ ही मंदिर पुताई लिपाई भी की गई. पुताई और साफ सफाई कार्य में सहभागिता निभाने वाले धर्मार्थ समिति भारत के युवा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे जिनमे सज्जन केवट, इंद्रलाल साकेत, हेमराज साकेत, शिवभान केवट, कैलाश केवट, राजकुमार केवट, हरिश्चन्द्र केवट, राम गोपाल साकेत, रोहिणी देवी पटेल, संपूर्णानंद द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

   इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी कर रहे हैं साथ ही कैथा श्रीहनुमान मंदिर प्राँगण में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम कलयुग के देवता, पवन पुत्र, अंजनी के लाल श्री बजरंगबली जी के संरक्षण में सम्पन्न होते हैं. विश्व शांति एवं जीव कल्याणार्थ आयोजित होने वाले यह सभी कार्यक्रम सार्वजनिक कार्यक्रम हैं जो आम जनमानस के सहयोग से होते आये हैं जिनमे सभी भक्त श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है.

संलग्न- कृपया संलग्न तस्वीरों में देखें धर्मार्थ समिति भारत के युवा कार्यकर्तागण मंदिर की पुताई एवं साफ सफाई कार्य में सहभागिता निभाते हुए.

------------------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

प्रचारक, संयोजक एवं प्रवसक्ता श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत,

ज़िला रीवा, मप्र, मोबाइल 9589152587, 7869992139

No comments: