Friday, August 3, 2018

पत्रकार की छवि धूमिल करने वाले अधिवक्ता शिव कुमार पांडे के खिलाफ पत्रकार करेगा  मानहानि का केस


दिनाँक 03 जुलाई 2018, रीवा मप्र

*👉पत्रकार की छवि धूमिल करने वाले अधिवक्ता शिव कुमार पांडे के खिलाफ पत्रकार करेगा  मानहानि का केस ।।                                                 

◆दैनिक जागरण कार्यालय में भेजा था संपादक और पत्रकार वीएन पटेल के नाम  नोटिस l।           

◆ अंततः केस हारा अधिवक्ता शिव कुमार पांडे , सच्चाई की हुई जीत ।।

*👉गंगेव ब्यूरो* -: कहते ही सच्चाई की कभी हार नहीं होती है और झूठ कभी जीतता नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं मनगवां तहसील की हल्का सर ग्राम पंचायत पुरवा 310 में अपनी ही जमीन पर घर का निर्माण कर रहे विष्णु पटेल पिता अयोध्या प्रसाद पटेल के नाम पर जो जमीन थी  और उस पर मकान बन चुका था लेकिन नक्शा गलत होने के कारण अधिवक्ता शिव कुमार पांडे द्वारा जमीन पर फर्जी स्थगन आदेश लाकर मकान बनने से रुकवा दिया था जिसका एक साल केस चलने के बाद विष्णु पटेल पिता अयोध्या प्रसाद पटेल की रीवा मजिस्ट्रेट से जीत हुई विष्णु पटेल की पैरवी करने वाले अधिवक्ता बृजेंद्र चतुर्वेदी ने किया बता देगी सच्चाई की कभी हार नहीं होती हार होती है तो झूठ की ही होती है l. 

 *👉 संपादक के नाम भेजा था नोटिस-:* 

बता दें कि इस मामले को लेकर विष्णु पटेल पिता अयोध्या  प्रसाद पटेल निवासी पुरवा 310 ने खबर प्रकाशित की थी जिस दैनिक जागरण के पेज में' मकान हड़पने का आरोप' अधिवक्ता शिवकुमार पांडे निवासी गंगेव के ऊपर लगाया था जिसमें शिव कुमार पांडे ने वकील होने का फायदा उठाते हुए दैनिक जागरण के संपादक के नाम एवं पत्रकार बी एन पटेल के नाम नोटिस भेजा था जिसमें पत्रकार बी एन पटेल की छवि धूमिल करने वाले अधिवक्ता शिव कुमार पांडे के खिलाफ रीवा में मानहानि का दावा प्रस्तुत किया जाएगा और मकान पर रोक लगाने पर क्षतिपूर्ति का केस भी किया जाएगा l.                                   

  *👉ब्यूरो रिपोर्ट वीएन पटेल गंगेव*

No comments: