Monday, August 27, 2018

कीचड़ से भरी सड़क में पैदल चलना मुश्किल (ज़िला रीवा, गंगेव जनपद अन्तर्गत हिनौती पंचायत की बड़ोखर ग्राम की सड़क की तस्वीर संलग्न) मानवाधिकार का हो रहा हनन


प्रति,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
मप्र राज्य मानवाधिकार आयोग भोपाल,
अरेरा हिल्स, पर्यावास भवन, भोपाल. मप्र
-------------

  महोदय,

    कृपया विषयान्तर्गत मामले पर संज्ञान लेने का कष्ट करें.

       ज़िला रीवा मप्र के जनपद पंचायत गंगेव अन्तर्गत हिनौती ग्राम पंचायत के बड़ोखर नामक ग्राम की बदहाल सड़क की तस्वीर संलग्न है. थोड़े से ही बारिश में लगभग एक किमी लंबाई की इस सड़क पर इतना अधिक कीचड़ भर जाता है की इस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है.

    बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए भीषण संकट उत्पन्न हो गया है. यहां पर एम्बुलेंस तो सपनो में भी नही आ सकती क्योंकि पहले इसमे पैदल तक कोई चलकर बताए. हमारा लोकतंन्त्र और वर्तमान मप्र सरकार इसके लिए बंधाई की पात्र है.

     अब मात्र आपसे ही उम्मीद बची हुई है की जितना जल्दी संभव हो कृपया इस ग्राम क्षेत्र और आसपास के लोगों के मानवाधिकार का संरक्षण करने का कष्ट करें. कृपया अपने संज्ञान में लेकर इस सड़क को चलने योग्य बनवाने का कष्ट करें. इसके लिए मप्र सरकार के साथ ज़िला प्रशासन और सीईओ जनपद और ज़िला पंचायत सीधे जिम्मेदार हैं. ऐसे अक्षम, अप्रतिस्पर्धी, और अयोग्य अधिकारियों को इनके पदों पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है. इन्हें अपने पद छोड़ देने चाहिए. जनता के टैक्स का पैसा खाकर भी इनके जमीर नही जाग रहे. कोई सुपरवाईज़िंग नही कोई निगरानी नही. आम जनता के शिकायतों का भी कोई असर नही. ऐसे विभागों पर कृपया दंडात्मक कार्यवाही की अनुशंसा करने का भी कष्ट करें.

     कृपया मानवाधिकार के संरक्षण में आगे आएं और आम जनता के सड़क पर चलने के मानवाधिकार को संरक्षित करने का कष्ट करें.

--------------
संलग्न -  कृपया रीवा ज़िले के गंगेव जनपद अन्तर्गत आने वाली हिनौती पंचायत के बड़ोखर ग्राम की बदहाल सड़क की फ़ोटो देखने का कष्ट करें.

  आमजन के मानवाधिकार के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर मानवाधिकार कार्यकर्ता,

----------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ग्राम कैथा, पोस्ट अमिलिया, थाना गढ़, ज़िला रीवा, मप्र
मोबाइल 9589152587, 7869992139

शैक्षणिक योग्यता - एमएससी मैथमेटिक्स - आई आई टी मुम्बई,
विदेशी शिक्षा (रिसर्च एवं टी ए) - वर्ष 2006 से 2012 तक जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल.

No comments: