Friday, August 10, 2018

करहिया का 63 केवीए का जला ट्रांसफार्मर बदला गया, त्योंथर में अभी भी जले हैं दर्जनों ट्रांसफार्मर (मामला ज़िले के त्योंथर विद्युत संभाग का जहां पर पिछले एक माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ था जो दिनांक 10 अगस्त को बदला गया, पूरे त्योंथर डिवीज़न में अभी भी जले हैं दर्जनों ट्रांसफार्मर)

दिनाँक 10 अगस्त 2018, स्थान - कटरा विद्युत वितरण केंद्र, रीवा मप्र 

(कैथा से, शिवानन्द द्विवेदी)

   प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजनान्तर्गत बिजली बिल माफी एवं सरल बिजली बिल स्कीम के चलते किसानों और आम नागरिको को काफी राहत मिलने लगी है. जहां पिछले महीनों जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने के पीछे विभाग द्वारा आउटस्टैंडिंग अर्थात बिजली बिल बकाया का हवाला दिया जाता था वहीं जब से सरल बिजली बिल स्कीम एवं संबल योजना आई है इसके चलते विभाग द्वारा बताया गया की ऐसी कोई बाध्यता न होने से प्राथमिकता और आवश्यकता अनुरूप सभी जले हुए ट्रांसफार्मर एक एक करके बदले जा रहे हैं.

त्योंथर डिवीज़न में करहिया का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बदला गया 

    पिछले लगभग एक माह से करहिया ग्राम का ट्रांसफार्मर जला हुआ बताया गया था. जिंसमे आम नागरिकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. लगभग हर जगह से सोर्स सिफारिश लगवाए गए थे. परंतु सबसे बड़ी समस्या स्वयं विभाग के पास सतना और सागर स्टोर में ट्रांसफार्मर की अनुपलब्धता बतायी गई थी. चूंकि एकसाथ पूरे संभाग एवं प्रदेश के फैल ट्रांसफार्मर बदले जाने थे तो वभाविक तौर पर विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार नही था. इस बीच पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा रीवा संभाग के चीफ इंजीनियर श्री के एल वर्मा को ट्विटर के माध्यम से रिमाइंडर रिक्वेस्ट भेजा गया था जिंसमे दिनांक 31 जुलाई तक ट्रांसफार्मर बदलने की जो बात उनके द्वारा कही गई थी उसका हवाला दिया गया था. इस पर चीफ इंजीनियर द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से रिप्लाई कर पुनः संदेश भेजा गया था एवं बताया गया था की दिनाँक 10 अगस्त तक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.

ट्रांसफार्मर बदले जाने में देरी से फसल बुवाई हुई प्रभावित

    करहिया ग्राम का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने में देरी होने से धान का रोपा लगाने में दिक्कत हुई क्योंकि इस क्षेत्र में बारिश न हो पाने से किसान मात्र बोरवेल के पानी पर ही आश्रित थे. लेकिन ऐन वक्त पर ट्रांसफॉर्मर फैल हो जाने से जैसे किसानों के लिए भारी मुसीबत बन गई. यद्यपि ट्रंसफॉर्मेर बदला गया और इससे आम नागरिकगण प्रसन्न हैं लेकिन चूंकि फसल बुवाई प्रभावित हुई इससे यही कहा जा सकता है की का वर्षा जब कृषि सुखाने. इस बीच जिन जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं उनमे से दिनेश लोनिया, संखधर लोनिया, रामलाल लोनिया, नेता लोनिया, सुरेश लोनिया, त्रिवेणी प्रसाद लोनिया, अजय तिवारी, संजय लोनिया, रामचंद्र लोनिया आदि हैं. 

त्योंथर डिवीज़न में अभी भी जले हैं दर्जनों ट्रांसफार्मर

   यद्यपि करहिया ग्राम का फैल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है लेकिन इसी तरह अभी भी त्योंथर डिवीज़न में दर्जनों ट्रांसफार्मर जले पड़े हुए हैं जिन्हें बदला जाना चाहिए. लोग काफी परेशान हैं और लगभग रोज ही अखबारों के माध्यम से शिकायतें आती रहती हैं लेकिन विभाग का कहना होता है की सतना स्टोर से नए ट्रांसफार्मर न मिल पाने से बदले नही जा रहे हैं. अभी पिछले सप्ताह की जानकारी में ट्विटर पर ही संदेश भेजकर चीफ इंजीनियर रीवा संभाग एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री इंद्र केशरी को सूचित किया गया था की अभी भी दर्जनों ऐसे ट्रांसफार्मर हैं जिन्हें बदला जाना चाहिए. इनमे कुछ 100, कुछ 63 और ज्यादातर 25 केवीए के ट्रांसफार्मर हैं. जानकारी अनुसार लालगांव डीसी में ही लगभग आधा दर्ज़न भर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिंसमे पनगड़ी ग्राम में राजेन्द्र सिंह के घर के पास का भी समिलित हैं. साथ ही कटरा डीसी में जले हुए दर्ज़न भर ट्रंसफॉर्मेर में बाबूपुर पंचायत में भी बीडीसी विनोद विश्वकर्मा के घर के पास का ट्रांसफार्मर जला हुआ है.

संलग्न - संलग्न तस्वीर में करहिया ग्राम का 63 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर जिसे अब बदला जा चुका है. तस्वीर में गाड़ी में जले हुए ट्रांसफार्मर को रखा हुआ है साथ ही ट्रांसफार्मर स्टैंड में नए ट्रांसफार्मर को मैकेनिक द्वारा बदला जा रहा है, साथ ही करहिया ग्राम के लोग नीचे तस्वीरों में देखे जा सकते हैं. 

-----------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, 

ज़िला रीवा, मप्र, मोबाइल 9589152587, 7869992139

No comments: