नमस्कार भारत!!!
यह प्रकरण एक पहले जैसा ही है इसमें प्रधानमंत्री महोदय से अपील की गयी है की रीवा में चाकघाट से मनगवां एवं कटरा से क्योटी तक बनने वाली रोड में प्रदूषण सम्बन्धी जांच और सही मापदंडों का पालन किया जाये जिससे रोड के किनारे बसे हुए लोगों की ज़िन्दगी को नरक होने से रोका जा सके. और संबंधितो पर नियम के उल्लंघन पर जुर्माना और दंड लगाया जाये.
ज्ञातव्य हो की इन सडकों के किनारे बसे हुए लाखों लोगों का जीवन नरक जैसा हो गया है. रोड पिछले दो वर्ष से अधिक समय में भी बन कर पूरी नही हो पाई है और चाकघाट से मनगवां तक रोड के किनारे भी चलना खतरों से खाली नही है. स्वांस सम्बन्धी बीमारियाँ सड़क के किनारे बसे हुए लोगों में आज आम है. आखिर इसकी भरपाई कौन करेगा? मानाकि सामान और मटेरियल की क्षति का तो पैसा और मुआबजा दिया जा सकता है पर लोगों को जो जानलेवा बीमारियाँ फ़ैल रही हैं उसकी क्या भरपाई पैसे और धन से हो पायेगी? इस प्रकार बहुत से ऐसे विचारणीय बिंदु हैं जिनपर तत्काल प्रभाव के साथ कार्यवाही होनी चाहिए और सबसे पहले यह अधूरी पड़ी रोड जल्द से जल्द निर्मित होनी चाहिए और निर्माण के दौरान सभी प्रदूषण सम्बन्धी मापदंडों का पालन होना चाहिए. दिलीप बिल्डकोन ने इस क्षेत्र में प्रदूषण के किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया है. धुआंधार तरीके से क्रेशेर में विस्फोट किये हैं, रोड में पानी का छिडकाव नहीं हुआ है. इस कंपनी की कार्य प्रणाली को लेकर दर्ज़नों केस फाइल हो चुके हैं और कई जनहित याचिकाएं लग चुकी हैं पर इन सबमे अब तक क्या हुआ? क्या कोई जुर्माना और दंड इनको दिया गया?.... (शिवानन्द द्विवेदी)
यह प्रकरण एक पहले जैसा ही है इसमें प्रधानमंत्री महोदय से अपील की गयी है की रीवा में चाकघाट से मनगवां एवं कटरा से क्योटी तक बनने वाली रोड में प्रदूषण सम्बन्धी जांच और सही मापदंडों का पालन किया जाये जिससे रोड के किनारे बसे हुए लोगों की ज़िन्दगी को नरक होने से रोका जा सके. और संबंधितो पर नियम के उल्लंघन पर जुर्माना और दंड लगाया जाये.
ज्ञातव्य हो की इन सडकों के किनारे बसे हुए लाखों लोगों का जीवन नरक जैसा हो गया है. रोड पिछले दो वर्ष से अधिक समय में भी बन कर पूरी नही हो पाई है और चाकघाट से मनगवां तक रोड के किनारे भी चलना खतरों से खाली नही है. स्वांस सम्बन्धी बीमारियाँ सड़क के किनारे बसे हुए लोगों में आज आम है. आखिर इसकी भरपाई कौन करेगा? मानाकि सामान और मटेरियल की क्षति का तो पैसा और मुआबजा दिया जा सकता है पर लोगों को जो जानलेवा बीमारियाँ फ़ैल रही हैं उसकी क्या भरपाई पैसे और धन से हो पायेगी? इस प्रकार बहुत से ऐसे विचारणीय बिंदु हैं जिनपर तत्काल प्रभाव के साथ कार्यवाही होनी चाहिए और सबसे पहले यह अधूरी पड़ी रोड जल्द से जल्द निर्मित होनी चाहिए और निर्माण के दौरान सभी प्रदूषण सम्बन्धी मापदंडों का पालन होना चाहिए. दिलीप बिल्डकोन ने इस क्षेत्र में प्रदूषण के किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया है. धुआंधार तरीके से क्रेशेर में विस्फोट किये हैं, रोड में पानी का छिडकाव नहीं हुआ है. इस कंपनी की कार्य प्रणाली को लेकर दर्ज़नों केस फाइल हो चुके हैं और कई जनहित याचिकाएं लग चुकी हैं पर इन सबमे अब तक क्या हुआ? क्या कोई जुर्माना और दंड इनको दिया गया?.... (शिवानन्द द्विवेदी)
: | GOVMP/E/2016/00871 | |
Name Of Complainant | : | Shivanand Dwivedi |
Date of Receipt | : | 02 Jun 2016 |
Received by | : | Government of Madhya Pradesh |
Forwarded to | : | Collector Rewa |
Officer name | : | SDM |
Officer Designation | : | SDM |
Contact Address | : | Collector Rewa |
Grievance Description | : | Dated: 30/05/2016, Place: REWA (MP) --------------------------------------------------------- To, The Prime Minister of India, New Delhi, INDIA. ---------------------------------------------- Subject – The Road Construction Work by Dilip Buildcon Pvt. Ltd. Company is CAUSING POLLUTION PROBLEM on and near the residence areas of construction sites of KALWARI TURN --- KEOTI SIRMAUR ROAD via LALGAON and MANGAWAN-CHAKGHAT via GANGEV SOHAGI at REWA (MP). Sir/Madam, I would like to bring into your kind notice a Road development work carried out presently by the DILIP BUILDCON COMPANY PVT. LTD. in REWA district of Madhya Pradesh State. The contract of the road development work is from location: KALWARI TURN -- KEOTI-SIRMAUR ROAD via LALGAON and MANGAWAN-CHAKGHAT via GANGEV SOHAGI in Rewa MP. The problem is as the following: 1) The Crasher work carried out by the Dilip Buildcon Pvt. Ltd. at the PANGADI and SOHAGI-KATARA area near BHATHAWA (MADARI), HINAUTI, DADH, LALGAON, Katara, Kalwari, GARH, SOHAGI, GANGEV and other mid area villages etc is causing pollution problem for the nearby innocent public when the explosion are carried out by the crasher machines and mining. 2) As the road are being constructed, NO water is used by the Dilip Buildcon Pvt. Ltd to suppress the dust of the road which again causes a huge amount of dust to pollute the nearby villages and thus there are dangerous breath related and lungs related diseases are seen among the public community nearby the construction sites. 3) The other problem includes the dust destroying the crops near the farmland of the road sides which resulting the less productivity of the crops and thus the farmers are suffering the loss in their crop farming. Thus there are mainly three above mentioned problems due to the road construction work at the mentioned sites which need to be corrected for the good health of the public. I would like to request Prime Minister of India Delhi to kindly to kindly make in your cognizance immediately above matter of public importance. Thanks. -------------------- Shivanand Dwivedi. Address:- SHIVANAND DWIVEDI (Social RTI Activist) Village KAITHA, POST AMILIYA, Police Station GARH, TEHSIL Mangawan, BLOCK - GANGEV, District REWA. PIN CODE - 486117. MP. Mob. +917869992139 |
Date of Action | : | 02 Jul 2016 |
No comments:
Post a Comment