नमस्कार भारत!
रीवा जिले के वन विभाग में व्याप्त घोटाले के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के नाम यह प्रकरण/प्रपत्र २९ मई सन २०१६ को मेरे द्वारा पीएमओ PG Portal में दर्ज करवाया गया था. यह सम्पूर्ण प्रकरण रीवा जिले के लगभग सभी वन परिक्षेत्रों और विशेषकर सिरमौर वन परिक्षेत्र में हो रही अंधाधुंध वनों की कटाई, अवैध उत्खनन, और अवैध जंगली जानवरों के शिकार के सन्दर्भ में थी. इस सन्दर्भ में पर्याप्त सबूत हैं और पहले भी अन्य आर्टिकल में ऐसे कई फोटो, विडियो, और डाक्यूमेंट्स अपलोड किये जा चुके हैं. अभी इस प्रकरण में भी आज के दिनांक में कार्यवाही होती हुई बतायी जा रही है...
मैं पुनः यहाँ पर यह कहूँगा की भारत सरकार विश्व समुदाय के समक्ष जो बहुत बढ़ चढ़कर ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, और पर्यावरण संरक्षण की बातें कर रही है तो क्या वह यहाँ पर जबाब देने के लायक है की उसने अपने देश और राज्यों में पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव अधिकार के विषय में क्या कदम उठाये हैं? यदि इन प्रकरणों के सार्थक समाधान नहीं निकले तो हम सब यह जान लें की भारत और राज्य सरकारें मात्र प्रोपगंडा फैला रही हैं और इसके अतिरिक्त कुछ नहीं कर रही है....विदेशी समुदाय के सामने क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण संरक्षण का रोना-रोकर खूब जमकर विदेशी फंडिंग जमा करके मात्र उसका दुरूपयोग और घोटाले हो रहे हैं और कुछ नहीं हो रहा है...जय हिन्द जय भारत !!!
देखें मूल प्रकरण की कॉपी ठीक अंग्रेजी में नीचे--- शिवानन्द द्विवेदी (सामाजिक और आर टी आई कार्यकर्ता)
-------------------------
रीवा जिले के वन विभाग में व्याप्त घोटाले के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के नाम यह प्रकरण/प्रपत्र २९ मई सन २०१६ को मेरे द्वारा पीएमओ PG Portal में दर्ज करवाया गया था. यह सम्पूर्ण प्रकरण रीवा जिले के लगभग सभी वन परिक्षेत्रों और विशेषकर सिरमौर वन परिक्षेत्र में हो रही अंधाधुंध वनों की कटाई, अवैध उत्खनन, और अवैध जंगली जानवरों के शिकार के सन्दर्भ में थी. इस सन्दर्भ में पर्याप्त सबूत हैं और पहले भी अन्य आर्टिकल में ऐसे कई फोटो, विडियो, और डाक्यूमेंट्स अपलोड किये जा चुके हैं. अभी इस प्रकरण में भी आज के दिनांक में कार्यवाही होती हुई बतायी जा रही है...
मैं पुनः यहाँ पर यह कहूँगा की भारत सरकार विश्व समुदाय के समक्ष जो बहुत बढ़ चढ़कर ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, और पर्यावरण संरक्षण की बातें कर रही है तो क्या वह यहाँ पर जबाब देने के लायक है की उसने अपने देश और राज्यों में पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव अधिकार के विषय में क्या कदम उठाये हैं? यदि इन प्रकरणों के सार्थक समाधान नहीं निकले तो हम सब यह जान लें की भारत और राज्य सरकारें मात्र प्रोपगंडा फैला रही हैं और इसके अतिरिक्त कुछ नहीं कर रही है....विदेशी समुदाय के सामने क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण संरक्षण का रोना-रोकर खूब जमकर विदेशी फंडिंग जमा करके मात्र उसका दुरूपयोग और घोटाले हो रहे हैं और कुछ नहीं हो रहा है...जय हिन्द जय भारत !!!
देखें मूल प्रकरण की कॉपी ठीक अंग्रेजी में नीचे--- शिवानन्द द्विवेदी (सामाजिक और आर टी आई कार्यकर्ता)
-------------------------
: | PMOPG/E/2016/0181312 | |
Name Of Complainant | : | Shivanand Dwivedi |
Date of Receipt | : | 29 May 2016 |
Received by | : | Prime Ministers Office |
Forwarded to | : | MULTI |
Officer name | : | MULTI |
Officer Designation | : | MULTI |
Contact Address | : | MULTI |
MULTI | ||
700053 | ||
Contact Number | : | 24003925 |
Grievance Description | : | To, Date:-29/05/2016 The Prime Minister of India, Place:-REWA MP New Delhi. INDIA. Subject – Regarding illegal deforestation, illegal killing of forest animals, illegal mining and illegal transportations of mining and forest substances in Rewa division of Madhya Pradesh state. Ref.- Please refer to the written complaints given to the DFO/CCF Rewa dated 29-06-2015 and 29-03-2016, CM helpline complaints, letter to the SDM Sirmaur and other Newspapers cutting and copies. Sir/Madam, I would like to bring into your kind notice the above subjected matter of forest related offences that is on high in Rewa division. Several applications/complaints has been registered in last 2 years in REWA, Bhopal and in CM helpline of Madhya Pradesh state but no meaningful and corrective/punitive measures has been taken. Please find the attached PDF file with this message for the detail information on this public issues of public importance and help us to save the environment and eco-system of India. ----------------- Sincerely SHIVANAND DWIVEDI (Social, Scientific, and RTI activist) Village KAITHA, Post AMILIYA, Police Station GARH, Tehsil MANGAWAN, District REWA, Madhya Pradesh. PIN – 486117 Mob. +917869992139 |
Date of Action | : | 08 Jun 2016 |
-----------------
SHIVANAND DWIVEDI
(Social,
Scientific, and RTI activist)
Village KAITHA,
Post AMILIYA,
Police Station GARH,
Tehsil MANGAWAN,
District REWA, Madhya
Pradesh. PIN – 486117
Mob. +917869992139
Shivanand Dwivedi
(Social, Scientific, Environmental and RTI activists)
National Coordinator – Shrimad Bhagavad Katha Dharmarth Samiti
(an NGO). Work also as Human Rights Activist, Freelance
Reporter, Environmental and Animal Rights Activists.
|
Educational Qualifications - M.Sc in Mathematics (IIT
Bombay), PhD Research & TA (Mathematics) – 1. TU-Darmstadt GERMANY, 2.
Ulm University GERMANY, 3. Milan University ITALY. Research visits in FRANCE,
SPAIN, and PORTUGAL.
|
No comments:
Post a Comment