Thursday, July 7, 2016

(रीवा) रीवा में सक्षमों की लुटाई तो हो ही रही है, मानशिक और शारीरिक विकलांगों को भी नहीं छोड़ा प्रशासन ने

दिनांक: 08/07/2016, स्थान: कैथा, गंगेव ब्लाक रीवा (म.प्र.)
------------------------------------------------------------------------

विषय – 70%  मानसिक विकलांग 16 वर्षीय सतीश पटेल पिता रामलल्लू पटेल निवासी ग्राम कैथा ब्लाक गंगेव रीवा  की पिछले 10 माह से निःशक्त पेंशन सामाजिक न्याय विभाग रीवा द्वारा लंबित. बताया अकाउंट में गड़बड़ी.

सन्दर्भ – म.प्र. शासन की सी.एम्. हेल्पलाइन की शिकायत क्र. 20159520. हितग्राही का बी.पी.एल. राशन कार्ड क्र. 84. हितग्राही का मध्यांचल बैंक शाखा गढ़ रीवा का बैंक अकाउंट नंबर 8009840706.

      (कैथा, गंगेव ब्लाक रीवा) शारीरिक एवं मानसिक विकलांगों के लिए तो सरकार अच्छे अच्छे शब्दों का सृजन कर रही है उन्हें दिव्यांग जैसे साहित्यिक सब्दों से नवाज़ा जा रहा है. परन्तु कास हमारी सरकार यह भी कभी खोजने का प्रयास करे की सरकार की जितनी भी योजनायें ग्रामीण अंचलों में इन दिव्यांग और अन्य हितग्राहियों के लिए चलायी जा रही है कौन कौन और किस तरह इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं. क्योंकि वास्तविकता देखने पर तो समझ में आ ही जायेगा की कागज़ी कार्य और वास्तविकता में तो बहुत बड़ी खायीं है. भला जब तक भारत की पूरी कार्यपालिका की मानशिकता में बदलाव नहीं होगा तो कहाँ से सुधार संभव है.

चाहे हम बात करें आवास योजनायों में अनियमितता की अथवा पंचायती कामों में भ्रष्ट्राचार की. बिडम्बना बस एक ही बात की है की जहां मात्र चंद मुठ्ठीभर लोग बदलाव की सोच रखते हैं तो लगभग 95%  से ऊपर भ्रष्ट्राचार की स्थिति को यथावत बनाये रखना चाहते हैं.

सत्तर प्रतिशत मानशिक विकलांग एवं नवालिग़ सतीश पटेल निवासी कैथा का प्रकरण –

अभी कुछ माह पूर्व  सत्तर प्रतिशत विकलांग हितग्राही सतीश पटेल के पिता रामलल्लू पटेल ने अपनी दर्द भरी दास्ताँ बताई. इस व्यक्ति ने लगभग आठ माह पूर्व दिनांक 30/10/2015 को गंगेव जनपद (रीवा) में अपने मानशिक विकलांग पुत्र के विकलांग पेंशन के लिए आवेदन डाला था जिसकी स्वीकृत क्र. 6305 है. परन्तु तब से लेकर आज तक इस गरीब के बच्चे का पेंशन उसके मध्यांचल बैंक शाखा गढ़ के अकाउंट में नही भेजा गया. कई बार जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया और कैथा पंचायत के सचिव अच्छेलाल पटेल, पी.सी.ओ. उपाध्याय सहित गंगेव के सोनी बाबू एवं सी.ई.ओ. प्रदीप पॉल तक बात राखी गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मात्र यह बता दिया जाता था की पेंशन भोपाल से ही नहीं आ रही है. अंत में जब यह बात सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी के पास आयी तो सी.एम . हेल्पलाइन की शिकायत क्र.20159520 के साथ ही यह प्रकरण राज्य मानवाधिकार आयोग भोपाल में भी रख दिया गया. पर चूंकि मामला मानवाधिकार आयोग भोपाल में पंहुचा अतः श्रीमान अध्यक्ष महोदय से यह भी अपील की गयी की इस सतीश पटेल वाले प्रकरण को आधार बनाकर अध्यक्ष महोदय म.प्र. शासन को यह भी निर्देश जारी करें की जितने भी इस प्रकार मानवाधिकार के उल्लंघन वाले मसले पूरे प्रदेश में हैं उस पर पूरे राज्य में तत्काल कार्यवाही कर सभी ऐसे हितग्राहियों के साथ न्याय किया जाये.  

मानसिक विकलांग एवं सोलह वर्षीय नाबालिग हितग्राही सतीश पटेल पिता रामलल्लू पटेल जन्म से ही मानशिक विकलांग है एवं उसके घर परिवार की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और परिवार बी.पी.एल. की श्रेणी में आता है. सतीश के पिता रामलल्लू पटेल के नाम गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड बना है जिसका कैथा ग्राम पंचायत में कार्ड क्र. ८४ है. हितग्राही सतीश का मध्यांचल बैंक शाखा गढ़ रीवा का बैंक अकाउंट नंबर 8009840706.

उपरोक्त निःशक्त पेंशन सम्बन्धी प्रकरण को सी.एम्. हेल्पलाइन पोर्टल में तो रखा गया जिसका की शिकायत क्र. 2059520 है परन्तु आज दिनांक तक इस मामले में कोई निराकरण नहीं दिया गया. जो निराकरण दिया गया वह झूंठा एवं असत्य निराकरण दिया गया. आज दिनांक तक कोई भी पेंशन राशि हितग्राही के बैंक खाते में नहीं डाली गयी है.

-----------------

SHIVANAND DWIVEDI
(Social, Scientific, and RTI activist)
Village KAITHA, Post  AMILIYA,
Police Station GARH, Tehsil  MANGAWAN,
District REWA, Madhya Pradesh. PIN – 486117

Mob. +917869992139

No comments: