दिनांक: 08/07/2016, स्थान: कैथा पंचायत, गंगेव ब्लाक, रीवा (म.प्र.)
-------------------------------------------------------
विषय – कैथा पंचायत (गंगेव ब्लाक रीवा) में सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा. रोड के किनारे की जमीन पर बनाया घर, रास्ता किया जाम. तहसीलदार, एस डी एम से शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं. सी.एम् हेल्पलाइन एवं आर टी आई भी हुई नदारद. कैथा पंचायत का वर्तमान एवं भूतपूर्व सरपंच ही अतिक्रमणकर्ता.
------------------------------------------------------------
(कैथा पंचायत, रीवा), जिला रीवा अंतर्गत गंगेव ब्लाक की कैथा
पंचायत में सरकारी जमीनों का कोई रता पता नहीं है. रोड के किनारे कैथा, इटहा सहित
अकलसी ग्रामों में सरकारी जमीनों पर घर बना दिए गए हैं और बाउंड्री वाल खड़ी कर दी गयी
हैं. रोड के बीचों बीच माल-मवेशी बाँध दिए जाते है जिससे आये दिन वाहन चालकों को
दिक्कतें होती रहती हैं और दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्वयं कैथा पंचायत का
वर्तमान सरपंच और आई.पी.सी. की धारा ३५४क, २९४, ५०६ एवं ३४ का सह-आरोपी संत कुमार
पटेल ही इटहा की लगभग दो जरीब जमीन पर कब्जा कर अपना घर और बाउंड्रीवाल बनवा लिया
है. यही हाल पूरी पंचायत में है. कई बार पटवारी, कानून गो, नायब तहसीलदार एवं एस
डी. एम. को भी इसकी जानकारी दी गयी और आर टी आई कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी
द्वारा लिखित एवं आर टी आई के माध्यम से जानकारी लेकर माग की गयी की पंचायत की
सारी सरकारी जमीन को नापकर उसका नक्सा तरमीन और सीमांकन किया जाए. आर टी आई के
माध्यम से प्राप्त जानकारी में लगभग पंचायत की एक तिहाई से अधिक शासकीय जमीन पर
अवैध कब्जा किया गया है. अवैध अतिक्रमण करने वालों की लिस्ट में - कैथा पंचायत का
भूतपूर्व सरपंच मिथिला प्रसाद पटेल भी है जिसने ग्राम अकलसी की रोड के बीचों बीच
ही अपना अवैध घर बनवा लिया है, मात्र पैदल चलने लायक रोड छोड़ी है.
इस सन्दर्भ में सी एम. हेल्पलाइन में भी प्रकरण
रखा गया परन्तु बिना किसी उचित निराकरण के सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों को फ़ोर्स
क्लोज्ड कर दिया जाता है. म.प्र. शासन की सी.एम. हेल्पलाइन मात्र समय और सरकारी
पैसे की बर्वादी है. आर टी आई से प्राप्त जानकारी में जो भी शासकीय जमीनें बताई
गयी हैं लगभग उन सभी में थोडा बहुत अतिक्रमण हुआ है. सभी नंबरों को जब गहराई से देखा
गया तो नक्सा तर्मीन और सरकारी जमीन का परिसीमन न होने की वजह से हर स्थान पर
अतिक्रमण हुआ है ऐसा दिखा. इस सन्दर्भ में जब तहसीलदार एवं एस.डी.एम मनगवां से लिखित
माग की गयी की शासकीय जमीन का तत्काल नक्सा तरमीन किया एवं सीमांकन किया जाये और
जो भी शासकीय भवन जैसे पंचायत भवन, शासकीय विद्यालय, आंगनवाडी केंद्र आदि बने हैं
उन्हें भी सरकारी खसरे में नामांकित किया जाये तो कार्यवाही करेंगे ऐसा कहकर टाल
दिया गया.
यदि यही स्थिति रही और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया
गया तो वह दिन दूर नहीं जब कैथा पंचायत में पैदल चलने के लिए रोड भी नहीं बचेगी.
----------------------------
शिवानन्द द्विवेदी
(सामजिक, एवं आर टी आई कार्यकर्ता)
ग्राम कैथा पोस्ट अमिलिया थाना गढ़
तहसील मनगवां जिला रीवा म. प्र.
मोबाइल – 7869992139
No comments:
Post a Comment