गंगेव ब्लाक रीवा (म.प्र.)
विषय – (रीवा) गंगेव ब्लाक के लोटनी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में और भी फर्जीवाड़े. ऑडियो रिकॉर्डिंग कमिश्नर रीवा सहित एस.डी.एम. सिरमौर को भी भेजी गयी. मामला पहले से ही मानवाधिकार आयोग भोपाल में.
विषय – (रीवा) गंगेव ब्लाक के लोटनी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में और भी फर्जीवाड़े. ऑडियो रिकॉर्डिंग कमिश्नर रीवा सहित एस.डी.एम. सिरमौर को भी भेजी गयी. मामला पहले से ही मानवाधिकार आयोग भोपाल में.
(गंगेव जनपद, लोटनी पंचायत), जिला रीवा अंतर्गत
गंगेव ब्लाक की लोटनी पंचायत में इंदिरा आवास योजना के हितग्राहियों की राशि
निकासी के फर्जीवाड़े में कुछ और भी नाम सामने आये हैं. लोटनी निवासी रामलाल साकेत
पिता कुमारे साकेत के अतिरिक्त लोटनी पंचायत के ग्राम कठमना निवासी बाबूलाल साकेत
पिता धनपति साकेत एवं बुद्धसेन गौतम पिता भोला गौतम भी इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए
हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष २०१४-१५ में जनपद पंचायत गंगेव के कार्यालय
में दर्ज नामों में उक्त दोनों हितग्राहियों के नाम भी दर्ज है जिनके नाम से जिला
केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित शाखा लालगांव में गलत और फर्जी नाम से बैंक अकाउंट
खोलकर इन हितग्राहियों की प्रथम किश्त की राशि पैतीस हज़ार रुपये हज़म कर ली गयी. इन
हितग्राहियों को इसकी भनक तब लगी जब यह गंगेव कार्यालय में पुनः आवास योजना का
आवेदन करने के लिए गए. जनपद कार्यालय में यह बताया गया की इन आवेदकों की इंदिरा
आवास की प्रथम किश्त पहले ही निकाल ली गयी है. आवेदकों से प्राप्त जानकारी में यह
भी बताया गया की उनके जिस नाम से पैसे की निकासी की गयी है उन नामों में किसी अन्य
व्यक्ति की फोटो फीड की गयी है. और बैंक अकाउंट भी इनमे से किसी आवेदक का नही है.
जब ये आवेदक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा लालगांव इन बैंक अकाउंट की जानकारी
लेने गए तो बैंक कर्मियों द्वारा अकाउंट की जानकारी देने से मना कर दिया गया.
कैथा पंचायत के हितग्राही मुरलीधर पटेल की इंदिरा
आवास की दूसरी किश्त मिली –
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानवाधिकार आयोग सहित
सी.एम. हेल्पलाइन आदि में शिकायत रखने तथा मीडिया के समक्ष मामला आने पर प्रशासन
ने तत्काल संज्ञान लिया और अभी हाल ही में दो दिन पूर्व कैथा पंचायत के इंदिरा
आवास योजना के हितग्राही मुरलीधर पटेल को सूचना मिली की उसकी दूसरी किश्त पैतीस
हज़ार रुपये उसके बैंक अकाउंट में डाल दी गयी है. इस प्रकार यदि ज्यादा बारिस नही
हुई तो यह गरीब अब अपना अधूरा पड़ा टूटा फूटा मकान बनवा सकेगा.
रीवा जिले में आवास योजनायों को लेकर आर. टी. आई.
दाखिल -
अब देखना यह है की पूरे रीवा जिले में इंदिरा
आवास योजना सहित अन्य आवास योजनायों में हुए इस फर्जीवाड़े में प्रशासन द्वारा क्या
कार्यवाही की जाती है. वैसे अभी हॉल ही में लगभग तीन सप्ताह पूर्व एक आर. टी. आई. आवेदन
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा जिला पंचायत रीवा में लगाया गया है
जिसमे समपूर्ण रीवा जिले में पिछले पांच वर्ष में इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास
योजना के हितग्राहियों की सूची ब्लाकवार एवं पंचायतवार मांगी गयी है. इसमें यह भी
मांग की गयी है की इन आवास योजनायों की जानकारी किश्तवार भी देवें. इस प्रकार
सूचना के अधिकार से प्राप्त होने वाली इस जानकारी से यह स्पष्ट हो जायेगा की सम्पूर्ण
जिले में ऐसे कुल कितने और कहाँ कहाँ ऐसे हितग्राही हैं जिनके साथ आवास योजनायों
को लेकर फर्जीवाडा किया गया है.
----------------------------
शिवानन्द द्विवेदी
(सामजिक, एवं आर टी आई कार्यकर्ता)
ग्राम कैथा पोस्ट अमिलिया थाना गढ़
तहसील मनगवां जिला रीवा म. प्र.
मोबाइल – 7869992139
No comments:
Post a Comment