Thursday, July 7, 2016

(रीवा) गंगेव ब्लाक की कैथा पंचायत में खेत-तालाब योजना में भ्रष्ट्राचार, ढाई लाख हज़म, कार्य मजदूरों के स्थान पर मशीनों एवं जे.सी.बी. द्वारा


दिनांक: 08/07/2016, स्थान - गंगेव ब्लाक, रीवा (म.प्र.)
-------------------------------------------------------------------

विषय:- (रीवा) कैथा पंचायत-गंगेव ब्लाक में खेत तालाब योजना में ढाई लाख रुपये की परियोजना में हीलाहवाली. कार्य मजदूरों के स्थान पर जे.सी.बी. एवं ट्रेक्टर से. रीवा कलेक्टर, एस.डी.एम., सहित सी.ई.ओ. आदि से शिकायतों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं.

  
      (गंगेव, कैथा पंचायत) गंगेव जनपद एवं रीवा जिला में भ्रष्ट्राचार यात्रा के अगले चरण में रुख करते है कैथा पंचायत के अंतर्गत बने खेत तालाब की तरफ. यहाँ पर दो खेत तालाब का प्रकरण सामने आया है जिसमे एक उम्मेद सिंह पिता चिंतामणि सिंह टी.एस. न. 706 एवं परियोजना क्रमांक 1713004031/WC/22012034295675 इस खेत तालाब योजना का तकनीकी स्वीकृति क्र. 706/31/2016 तथा वितीय स्वीकृति क्र. 01/31/2016 है. तकनीकी स्वीकृति दिनांक 29/05/2016 तथा कुल स्वीकृत राशि 1.25 लाख रुपये. इसी प्रकार एक अन्य खेत तालाब योजन्तार्गत कार्य मान सिंह पिता चिंतामणि सिंह के नाम पर हुआ है जिसका टी.एस. न. 705 एवं परियोजना क्र. 1713004031/WC/22012034295676 है तथा इस कार्य की तकनीकी स्वीकृत क्र. 705/31/2016 तथा वितीय स्वीकृति क्र. 02/31/2016 है. तकनीकी स्वीकृति दिनांक 29/05/2016 तथा कुल स्वीकृत राशि पहले दिए हुए खेत तालाब योजना के बराबर ही 1.25 लाख रुपये है. इस प्रकार दोनों टी. एस. न. 705 एवं 706 में कुल ढाई लाख रुपये की खपत बताई जा रही है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों कार्यों में चार फर्जी मस्टर रोल जारी हुए है जिनके क्रमांक. 1280, 1281, 1282, एवं 1283 है जिनमे प्रति मस्टर रोल में 61 के हिसाब से मजदूरों द्वारा कार्य हुआ बताया गया है. जबकि सच्चाई यह है की किसी भी मजदूर ने कार्य स्थल पर कोई काम नही किया है और फर्जी तरीके से मस्टररोल भरकर पैसे की निकासी की जा रही है. पूरा का पूरा कार्य जे.सी.बी. एवं ट्रेक्टर से हुआ है जिसके चस्मदीख गवाह मौजूद हैं, मशीनों की फोटो एवं विडियो भी मौजूद है.

पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत कलेक्टर रीवा, एस डी.एम. मनगवां से लेकर मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली तक-

  इस पूरे प्रकरण को कई बार शिकायतों के माध्यम से लिखित, मोबाइल में एस.एम.एस., whatsapp, तथा ईमेल के भी माध्यम से रीवा के कलेक्टर एवं मनगवां तहसील के एस डी.एम. तथा से.ई.ओ. जिला पंचायत रीवा के पास भी रखा गया परन्तु आश्वासन के अतिरिक्त कोई कड़ी कार्यवाही अब तक नही हुई है. इस प्रकरण को सी.जी.नेट रेडियो में भी रिकॉर्ड करवाया गया है. साथ ही मजदूरों के हक़ को मारने सम्बन्धी शिकायत मानवाधिकार आयोग भोपाल से लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में मुख्या सचिव को भी बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल में राखी गयी है. अभी तक इन शिकायतों में मात्र कार्यवाही का ही आश्वासन मिला पाया है और दोषियों पर कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गयी है. अभी कुछ दिनों पहले यह प्रकरण भारत सरकार के जन शिकायत निवारण विभाग के पी.जी. पोर्टल-पी.एम.ओ. के माध्यम से ऑनलाइन भी  दर्ज करके इसकी हार्ड कॉपी भी पी.एम.ओ. नई दिल्ली भेजी गयी है जिसमे पूरे गंगेव जनपद जिला रीवा में हो रहे मनरेगा में भ्रष्ट्राचार का बिन्दुवार हवाला देते हुए सभी तथ्यों के साथ भेजा गया जिसमे की दोषियों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की माग की गयी है.
----------------------------
शिवानन्द द्विवेदी
(सामजिक, एवं आर टी आई कार्यकर्ता)
ग्राम कैथा पोस्ट अमिलिया थाना गढ़
तहसील मनगवां जिला रीवा म. प्र.

मोबाइल – 7869992139

No comments: