Thursday, July 7, 2016

(रीवा) मुरलीधर पटेल निवासी कैथा की इंदिरा आवास योजना की दूसरी किश्त रु 35000 म.प्र. राज्य मानवाधिकार आयोग भोपाल के हाश्तक्षेप के बाद मिली

दिनांक: 08/07/2016, स्थान: कैथा पंचायत, गंगेव ब्लाक, रीवा (म.प्र.)
-----------------------------------------------------------------------------------

विषय – गंगेव जनपद अंतर्गत कैथा पंचायत निवासी मुरलीधर पटेल एवं लोटनी पंचायत के रामलाल साकेत की इंदिरा आवास की राशि हज़म. जनपद एवं जिला पंचायत में हीलाहवाली का आरोप.

सन्दर्भ – म.प्र. शासन की सी.एम्. हेल्पलाइन की शिकायत क्र. 20159782. हितग्राही का बी.पी.एल. राशन कार्ड क्र. 64404. हितग्राही को प्राप्त प्रथम किश्त दिनांक मार्च २०१४.


      (कैथा, गंगेव भ्रष्ट्राचार तो हर जगह व्याप्त है परन्तु जब बी.पी.एल. के गरीब हितग्राहियों की इंदिरा आवास योजना की राशि हडपी जाए तो मामला बहुत गंभीर हो जाता है. गंगेव जनपद अंतर्गत दो ऐसे प्रकरण सामने आये हैं जिनमे हितग्राही मुरलीधर पटेल पिता स्व. भागीरथी पटेल निवासी कैथा तथा लोटनी पंचायत निवासी रामलाल साकेत पिता कुमारे साकेत ग्राम कठमना की इंदिरा आवास योजना की राशि ही हड़प ली गयी. जहां कैथा निवासी मुरलीधर पटेल की दूसरी किश्त रुपये पैंतीस हज़ार हड़प ली गयी वहीँ कठमना निवासी रामलाल साकेत पिता कुमारे साकेत का फर्जी बैंक अकाउंट जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाखा लालगांव (रीवा) में खोलकर पूरी की पूरी राशि ही हज़म कर ली गयी. रामलाल साकेत को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली जब वह मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास ऋण लेने के लिए जनपद पंचायत गंगेव  गया. जनपद में बाबुओं द्वारा बताया गया की तुम्हारी इंदिरा आवास योजना की पचहत्तर हज़ार रुपये की राशि तो पहले ही निकल चुकी है इसलिए दुबारा कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता. यह सुनकर  रामलाल सन्न रह गया क्योंकि उसने तो अभी तक कोई राशि निकाली ही नहीं थी. कैथा निवासी मुरलीधर पटेल का केस थोडा अलग था क्योंकि इनको प्रथम किश्त रुपये पैंतीस हज़ार वर्ष 2014 में मिल चुकी थी परन्तु इनकी दूसरी पैतीस हज़ार रुपये की  किश्त जनपद और जिला के अधिकारियों द्वारा हज़म कर ली गयी.

सी.एम. हेल्पलाइन से लेकर मानवाधिकार आयोग भोपाल तक शिकायत

इन दोनों प्रकरणों की शिकायत इन हितग्राहियों की सहमति से सी.एम.हेल्पलाइन एवं मानवाधिकार आयोग भोपाल में सामाजिक एवं आर.टी. आई. कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा की गयी है और जल्द से जल्द जांचकर दोषियों को दंड दिलवाने की भी अपील की गयी है.

                 
-----------------
SHIVANAND DWIVEDI
(Social, Scientific, and RTI activist)
Village KAITHA, Post  AMILIYA,
Police Station GARH, Tehsil  MANGAWAN,
District REWA, Madhya Pradesh. PIN – 486117

Mob. +917869992139

No comments: