Friday, July 15, 2016

(रीवा/भोपाल) प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के नाम पत्र - इटहा आंगनवाडी कार्यकर्ता के उत्पीडन के विषय में रीवा पुलिस द्वारा कार्यवाही न होना

नमस्कार भारत!

     यहाँ पर अवलोकन करें की निम्नलिखित पत्र पीएमओ PG Portal की मदद से शिमान प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के नाम दिनांक २९ मई को भेजा गया था. इस पर भी कार्यवाही का इन्तेजार है.

    ज्ञातव्य हो की इटहा आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी पटेल का उत्पीडन कैथा ग्राम पंचायत के सरपंच और उसके साथियों द्वारा लगातार दो वर्षों से किया जा रहा है जिसकी की दर्ज़नों शिकायतें मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार के सम्बंधित कार्यालयों और विबिन्न बने हुए आयोगों पर करने के वावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई... अंत में जाकर थक हारकर यह महिला उच्च न्यायलय जबलपुर का दरवाज़ा खटखटाया तब जाकर हाई कोर्ट के आदेश और नोटिस पर डीजीपी मध्य प्रदेश, एसपी रीवा, कलेक्टर रीवा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आदि को नोटिस पर मई २०१६ के प्रथम सप्ताह में रीवा अंतर्गत गढ़ पुलिस ने एफ आई आर क्र. ९६/१६ दर्ज किया जिसमे की आई पी सी के अंतर्गत धाराएँ ३५४क, २९४, ५०६, और ३४ लगाईं. वह भी गलत धाराएँ लगाई गयीं क्योंकि यह सीधे सीधे 354 अथवा 354B, 354D का प्रकरण बनता है पर जमानती धाराएँ 354A (या ३५४क) लगाए गयी.
वहार्हाल पुलिस अभी भी डायरी और चालान पेस करने में आना कानी कर रही थी और अंतिम सूचना मिलने तक  सभी आरोपी डायरी पेश होने तक जमानत पर हैं.

यद्यपि हाई कोर्ट जबलपुर ने नब्बे दिवश के भीतर पुलिस से इसका जबाव मागा है.
 पीएमओ में दर्ज प्रकरण की कॉपी नीचे दी गयी है. शिवानन्द द्विवेदी (सामाजिक कार्यकर्ता)


Status as on 15 Jul 2016
Registration Number:PMOPG/E/2016/0181146
Name Of Complainant:Shivanand Dwivedi
Date of Receipt:29 May 2016
Received by:Prime Ministers Office
Forwarded to:DGP
Officer name:DSP
Officer Designation:DSP
Contact Address:Director General Police
PHQ Bhopal
Grievance Description:To, Date: 29/05/2016 The PRIME MINSITER of INDIA, Place: Rewa (MP) New Delhi. INDIA. ---------------- Subject – Regarding immediate actions against POLICE officials found guilty on not taking timely actions on the complaint of ANGANWADI worker Mrs. RAJKUMARI PATEL village ITEHA, PS GARH, Gangev Block, REWA, MP. This matter relates to PS Garh, District REWA MP. ---------------- Sir/Madam, I am Shivanand Dwivedi, social activists from REWA Madhya Pradesh. The problem is as following and please it is to be in your cognizance for fast and further action. Please find the enclosed PDF matter attached herewith for further details. Thank you. ---------------- Sincerely SHIVANAND DWIVEDI (Social, Scientific, and RTI activist) Village KAITHA, Post AMILIYA, Police Station GARH, Tehsil MANGAWAN, District REWA, Madhya Pradesh. PIN – 486117 Mob. +917869992139
Date of Action:20 Jun 2016
-----------------
SHIVANAND DWIVEDI
(Social, Scientific, and RTI activist)
Village KAITHA, Post  AMILIYA,
Police Station GARH, Tehsil  MANGAWAN,
District REWA, Madhya Pradesh. PIN – 486117
Mob. +917869992139


Shivanand Dwivedi
(Social, Scientific, Environmental and RTI activists)
National Coordinator – Shrimad Bhagavad Katha Dharmarth Samiti
(an NGO). Work also as Human Rights Activist, Freelance Reporter, Environmental and Animal Rights Activists.
Educational Qualifications - M.Sc in Mathematics (IIT Bombay), PhD Research & TA (Mathematics) – 1. TU-Darmstadt GERMANY, 2. Ulm University GERMANY, 3. Milan University ITALY. Research visits in FRANCE, SPAIN, and PORTUGAL.
Mob.07869992139. Email:- Shivanand.Dwivedi@Gmail.com


No comments: