Tuesday, April 17, 2018

भोपाल कार्यपालन यंत्री अनुराग श्रीवास्तव की अगुआई में पी एच ई टीम ने रीवा ज़िले का किया दौरा (गंगेव की बांस पानी टंकी, हिरुडीह सहित टंकियों की राशि जारी काम का चल रहा इन्तेज़ार, त्योंथर की डाढ़, कलवारी और जमुई पंचायत का भी लिया व्योरा, ग्रामीणों को कार्य पूर्ण करने का आश्वासन )

दिनाँक 17 अप्रैल 2018, स्थान - गंगेव/त्योंथर रीवा मप्र।

(कैथा, रीवा मप्र - शिवानंद द्विवेदी)

    पिछले कुछ सप्ताह पहले सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी द्वारा प्रदेश पी एच ई विभाग और मानवाधिकार आयोग तक उठाये गए जल संकट के विषय मे कार्यवाही के तौर पर प्रदेश स्तरीय अधिकारी भोपाल इंजीनियर इन चीफ द्वारा गठित बहु सदस्यीय टीम दिनाँक 17 अप्रैल 2018 को गंगेव और त्योंथर ब्लॉक पहुची जिसके सदस्यों में भोपाल से कार्यपालन यंत्री अनुराग श्रीवास्तव, रीवा जिले के कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह, गंगेव उपयंत्री अखिलेश उइके, मऊगंज कार्यपालन यंत्री पी एस बुंदेला, एस डी ओ इन चार्ज त्योंथर आनंद तिवारी सहित अन्य कर्मचारी थे।

    अपने आगमन के पूर्व इन अधिकारियों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता को फ़ोन में सूचित किया गया जिनकी उपस्थिति में कैथा, हिनौती, डाढ़, बांस,  हिरुडीह पंचायतों में जाकर बन्द पड़ी नलजल योजना और काम न कर रहे नलकूपों की जानकारी ली गई। लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण का आश्वासन दिया। 

    जानकारी के तौर पर अधिकारियो द्वारा बताया गया कि हिनौती की नलजल योजना को प्रारम्भ करने की कार्ययोजना चल रही है। सरपंच के खाते में पिछले साल कुछ 46 हज़ार रुपये भेजे गए हैं लेकिन अब तक क्यों कार्य नही हुआ, क्यो मोटर पंप नही डाला गया इस पर अधिकारियों ने सरपंच को अल्टीमेटम दिया है। बांस के दौरे में रीवा कार्यपालन यंत्री शरद कुमार द्वारा बताया गया कि बांस पानी की टंकी से पाइप लाइन जोड़ने का काम उनके कार्यालय के पास है जिस पर कार्य चल रहा है। जल्द ही पूरा होगा। हिरुडीह पंचायत के विषय मे रीवा कार्यपालन यंत्री सिंह द्वारा बताया गया कि 2 लाख रुपये के आसपास पंचायत के खाते में भेजे जा चुके हैं और सरपंच के काम का इनतजार चल रहा है। काम पूरा नही होने पर सभी सरपंचों के ऊपर कार्यवाही की प्रक्रिया और धारा 40 की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    हिनौती के बड़ोखर ग्राम में हरिजनों की पानी के समस्या के विषय मे बताया गया कि करहिया ग्राम में मोटर पंप लगे हुए बोरवेल के पास एक सिंटेक्स पानी की टंकी रखकर पानी की सप्लाई की जाएगी जिसके लिए विभाग ने पंचायत से प्रस्ताव की माग की है। जितना जल्दी प्रस्ताव बन जायेगा उतना जल्दी नलकूप पानी की टंकी रख दी जाएगी।

    करहिया लोनियान टोला के पास प्रजापति बस्ती के पास स्थित बोरवेल में हैंडपम्प नही डाले जाने के पीछे जानकारी लेने पर बताया गया कि यह नलकूप पंचायत विभाग द्वारा कराया गया है अतः हैंडपम्प भी पंचायत ही डाले। इसमे पी एच ई का कोई रोल नही है। 

    इस विषय मे भी त्योंथर जनपद सीईओ महावीर जाटव और सीईओ जिला पंचायत मयंक अग्रवाल को भी सूचित किया जा चुका है और कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

   भोपाल से आये कार्यपालन यंत्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गयी कि अगले दौर में हनुमना जाएंगे जहां पानी की समस्या और जमीनी हकीकत का जायज़ा लेंगे।

संलग्न - अपने गंगेव दौरे के दौरान हिनौती, बांस और बड़ोखर आदि ग्रामों में नलजल योजना की हकीकत की जानकारी लेते अधिकारी। 

-----------

शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र। 7869992139

No comments: