दिनांक 10 अप्रैल 2018, स्थान - कटरा रीवा मप्र
(कैथा, रीवा मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)
बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पूरे ज़िले में बिजली के झूलते तारों और अनियंत्रित लाइन की वजह से रोज हो रहे आगजनी के हादसों में कोई कमी नही दिख रही है. अभी पिछले दिनों जब कटरा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले डाढ़ पंचायत के करहिया ग्राम में वहां के निवासी सुरेंद्र मिश्रा के ट्रेक्टर सहित पूरी फसल में इसी बिजली के अनियंत्रित और झूलते हुए तारों में स्पार्किंग की वजह के आग लगी थी तो वहां कटरा विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री दूसरे दिन घटनास्थल पर जांच करने पहुचे थे. जांच के दौरान कनिष्ठ यंत्री अभिषेक सोनी को वह सभी कुछ दिखाया गया जिसकी वजह से किसी भी समय खतरनाक हादसा हो सकता है. इसी बीच जब करहिया स्कूल में देखा गया तो पाया गया की स्कूल की बाउंड्री वाल के भीतर खींची गई बिजली की लाइन में कोई केबलीकरण का कार्य नही किया गया है और बिजली के तार ग्राउंड लेवल सके मात्र 8 से 10 फ़ीट की ऊंचाई पर थे. साथ ही ट्रांसफार्मर के पास से जो लाइन सप्लाई स्कूल के लिए ली गई थी उसमे कोई अतिरिक्त खम्भा नही लगाया गया था, मात्र डीपी से ही तार खींचकर सीधे सप्लाई दे दी गई थी. यह लाइन सप्लाई पूरे चार फेज में थी जिसमे हवा की वजह के स्पार्किंग और फाल्ट आम बात है. इस समस्या के बारे में भी संबंधित कटरा जे ई अभिषेक सोनी को अवगत कराया गया और तत्काल लाइन को स्कूल परिषर के भीतर से हटाने की माग की गई. इस बीच उपस्थित ग्रामीणों में सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा, मनबहादुर सिंह, राजा तिवारी, ज्ञानदत्त दुबे, कुछ बढई समूह के लोग, लाइनमैन सुधाकर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संलग्न - संलग्न फोटोग्राफ में शासकीय करहिया स्कूल परिसर के भीतर खतरनाक स्तर में झूलते बिजली के तार जिनके कारण कभी भी कोई भी हदशा हो सकता है. साथ ही कटरा विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री अभिषेक सोनी और अन्य लोग.
-------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र,
मोबाइल - 7869992139, 9589152587
No comments:
Post a Comment