दिनांक 25 मई 2018, स्थान- गढ़/गगेव/भठवा/लालगांव , रीवा मप्र
(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले में सबसे मजबूत बनी एमपीआरडीसी सड़क की ओवरलोडेड वाहनों ने सेहत बिगाड़ कर रख दिया है. पिछले 2 वर्ष पूर्व दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनायी गई क्योटी से कलवारी सड़क में बनते ही ओवरलोडेड ट्रैफिक प्रारम्भ हो गया. बनकुइयां से गिट्टी बालू और डस्ट लेकर आने वाले सभी ओवरलोडेड ट्रक टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से इसी मार्ग से गुजरते हैं. दिन में तो फिर भी कुछ अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक दिखेगा परंतु शाम होते ही ओवरलोडेड 12, 16, 18 चक्कों के ट्रकों में लोड गिट्टी, बालू और डस्ट तांता लगा लेते हैं. कभी कभी तो सड़क पर चलना मुश्किल पड़ जाता है. यह सब कारनामा पुलिश और आरटीओ की मिलीभगत से चल रहा है जिसमे इन सभी विभागों के शेयर होते हैं.
पहले भी कई बार उठे हैं मुद्दे
क्योटी से कलवारी सड़क मार्ग पर अवैध और ओवरलोडेड परिवहन का मामला पहले भी मीडिया पर और साथ ही विभागीय शिकायत के तौर पर उठा है लेकिन विभागीय संलिप्तता के चलते कोई भी सार्थक कार्यवाही नही हुई.
सड़क के उड़ रहे परखच्चे
इस ओवरलोडेड और अवैध परिवहन की वजह से क्योटी से कलवारी सड़क मार्ग के परखच्चे उड़ रहे हैं. जगह जगह से सड़क उखड़ रही है. किनारों पर हैवी बजन वाले टायरों एवं पानी के बहाव और धसाव की वजह से भी सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है जिसकी खबर भी मीडिया में कुछ सप्ताह पूर्व आयी थी जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा मप्र सड़क विकाश प्राधिकरण भोपाल के मेंटेनेंस अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. यद्यपि इस पर संगयन लेते हुए विभाग ने कहीं कहीं यदा कदा थोड़ी मोरम जरूर डाली है जो नाकाफी है.
संलग्न - संलग्न तस्वीर में देखें ज़िला रीवा अंतर्गत क्योटी से कलवारी सड़क मार्ग में ओवरलोडेड और अवैध परिवहन और साथ में उखड़ी हुई सड़क.
----------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र,
मोबाइल - 07869992139, 09589152587
No comments:
Post a Comment