Saturday, May 19, 2018

🔥🌐 ब्रेकिंग न्यूज़ - महादेवन पनगड़ी मंदिर में विश्व शांति एवं जीव कल्याणार्थ 7 दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुष्ठान एवं शिव रुद्राभिषेक का सार्वजनिक आयोजन🌐🔥

🔥🌐 ब्रेकिंग न्यूज़ - विश्व शांति एवं जीव कल्याणार्थ 7 दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुष्ठान एवं शिव रुद्राभिषेक का सार्वजनिक आयोजन🌐

------------------------

दिनाँक 20 से 27 मई 2018,

स्थान - पनगड़ी का महादेवन शिव मंदिर, थाना गढ़, रीवा मप्र

-----------///----------

हरि ॐ! ॐ नमः शिवाय

  थाना गढ़ अंतर्गत आने वाले पनगड़ी ग्राम पंचायत से सटे हुए पनगड़ी बीट के जंगल में स्थित हज़ारों वर्ष प्राचीन देव स्थल भगवान शिव और माता भगवती के मंदिर प्रांगण के पास प्रभु प्रेरणा और उनके आशीर्वाद से सवा लाख मंत्रोच्चार के साथ 7 दिवसीय महामृत्युंजय जप अनुष्ठान एवं श्रीशिव रुद्राभिषेक का सार्वजनिक विश्व शांति एवं जीव कल्याणार्थ पुनीत पावन आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी जन मानस एवं श्रद्धालुगणों के उपस्थिति की आशा की जा रही है। यह एक सार्वजनिक धार्मिक आयोजन है जो सभी श्रद्धालुगणों के तन मन धन के सहयोग से सम्पन्न होगा। 

 यह बड़े ही शौभाग्य की बात है कि इस प्राचीन मनोरम स्थल पर प्रभु भगवान भोलेनाथ की कृपा बरस रही है जिससे इस महान आयोजन की प्रेरणा श्रद्धालु भक्तों को मिली है।

 कार्यक्रम में सहयोगी गण

    कार्यक्रम की रूपरेखा आज से 3 वर्ष पूर्व बनाई गयी थी जिसमे कहीं बाहर से आये एक साधु महाराज ने महादेवन शिव मंदिर में महामृत्युंजय जप अनुश्ठान की रूपरेखा रखी थी जो उस समय तो फलीभूत नही हो पाई थी। बीज रूप में बोया गया वह पौध अब जाकर अपनी शाखा का विस्तार कर रहा है जिसमे पनगड़ी, मदरी, अतरैला, हिनौती, बांस, कैथा, डाढ़, भौखरी, शिसवा, भठवा आदि आसपास के ग्राम क्षेत्र के भक्त श्रद्धालुओ जिसमें पनगड़ी से राम अनंत मिश्रा, रामशिरोमणि शुक्ला, राजेन्द्र सिंह,रघुराई दास, सुरेश प्रताप सिंह उर्फ बब्बू सिंह, पत्रकार प्रमोद सिंह,  वंशगोपाल सिंह उर्फ बब्बू सिंह कठमना, अतरैला से बीरबल यादव, रवि विश्वकर्मा, मिस्त्री सीताराम कोरी, शिवेंद्रमणि शुक्ला, संतोष शुक्ला, राकेश शुक्ला, राकेश शर्मा, बेट्टे गर्ग, लक्ष्मण यादव, नरेंद्र सिंह, अम्बिका पटेल, आसपास की पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक तथा अन्य गणमान्य एवं सभी आम नागरिकगण सहित सभी मिलजुलकर यह अत्यंत विशेष सार्वजनिक धार्मिक अनुश्ठान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

आचार्य गौरीशंकर शुक्ला होंगे प्रधान पुरोहित

  7 दिवशीय  महामृत्युंजय जप अनुष्ठान के इस विशेष सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान में हिनौती ग्राम निवासी एवं इलाहाबाद के दुर्वाशा आश्रम में आचार्य के पद पर शासकीय सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए आचार्य श्री गौरीशंकर शुक्ला प्रधान पुरोहित होंगे। श्री शुक्ला के साथ अन्य 7 पंडित आचार्यगण सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुश्ठान में उनका सहयोग देंगे।

अनुष्ठान का समापन 27 को हवन और भंडारे के साथ

    इस विशेष अनुष्ठान का समापन आठवें दिन 27 मई को विशाल हवन एवं भंडारे के साथ किया जाएगा। 

    सार्वजनिक हवन एवं भंडारे में हर सम्भव सहयोग के साथ सभी भक्त श्रद्धालुओं से पहुचने की अपील की गयी है। हवन में भाग लेने के लिए अपने अपने घरों से हवन सामग्री बनाकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर नहा धोकर यज्ञस्थल में पहुचने की अपील की गयी है। 

   27 को भंडारे के कार्यक्रम में अपने हर सम्भव योगदान के साथ प्रसाद ग्रहण करने पहुचने की अपील की गयी है। हवन और भंडारे का एक विशेष महत्व होता है अतः हवन और भंडारे में पहुचकर सभी भक्तों को अपने जीवन को कृतार्थ करना मॉनव जीवन को सार्थक बनाना इस प्रकार शास्त्रों का कथन है। 

----------------------

   शिवानन्द द्विवेदी, संयोजक एवं प्रचारक, श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत, एन जी ओ

   संपर्क - 07869992139, 09589152587

🔥✡️⚛️🚩🚩🚩⚛️✡️🔥

No comments: