दिनाँक 16 मई 2018, स्थान - गढ़/गगेव रीवा मप्र,
(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेद्वी)
ज़िले के त्योंथर ब्लॉक अन्तर्गत आने वाली डाढ़ पंचायत के करहिया ग्राम में उच्चवर्गीय हिन्दू परिवार के सदस्यों द्वारा गाय के साथ अत्याचार करने का राक्षसी मामला प्रकाश में आया है. इससे हिन्दू आस्था में भारी आघात तो लगता है है साथ ही मानवता भी शर्मसार होती है. यह समाज का वह वर्ग है जिसके सिर पर हिन्दू धर्म की नैया पार करने की जिम्मेदारी बतायी जाती रही है और आज हिन्दू समाज का वह वर्ग ही रक्षक से भक्षक बन रहा है।
मामला है दिनांक 13 मई 2018 का जिसमे राजकुमार द्विवेदी पिता देवधर द्विवेदी की गाय बाहर चरने गयी थी जिस पर उनके घर के पूर्व दिशा में स्थित द्विवेदी ब्राह्मण परिवार की सुषमा द्विवेदी नामक महिला पर आरोप लगाया है की उसने और उसकी पुत्री ने गाय को दुहने का प्रयास किया. गाय कूद जाने और लात मारने पर कथित महिला सुषमा द्विवेदी और उसकी बेटी ने मिलकर गाय का सोंत ही काट दिया. बता दें की गाय के सोंत चार होते हैं जिनसे दूध दुहने का काम किया जाता है. चार में से एक सोंत को पूरी तरह से काट दिया गया है जिसे संलग्न फ़ोटो में दिखाया गया है.
पीड़ित राजकुमार द्विवेदी ने इस विषय में गढ़ थाना जाकर नामजद शिकायत दर्ज करवायी है जिसमे पीड़ित ने लिखित आवेदन में किसी सुषमा द्विवेदी एवं उसकी पुत्री पर सोंत काटने का आरोप लगाया है. जानकारी लिखे जाने तक गढ़ थाना में अब तक कोई जांच नही हुई है और न ही कोई कार्यवाही हुई है. अमूमन ऐसे मामलों में तत्काल जांच कर एफ आई आर दर्ज की जानी अनिवार्य होती है.
संलग्न - संलग्न शिकायत पत्र एवं फ़ोटो में देखें पूरा मामला स्पष्ट है. फ़ोटो में राजकुमार द्विवेदी निवासी करहिया अपने साथ शिकायत पत्र की प्रति लिए हुए गाय के पास खड़े हुए हैं. अन्य फ़ोटो में गाय के कटे हुए सोंत.
--------------
शिवानन्द द्विवेद्वी, सामाजिक एवं गोवंश राइट्स एक्टिविस्ट,
रीवा मप्र, 786992139, 9589152587,
No comments:
Post a Comment