दिनांक 17 मई 2018, स्थान - गढ़, गगेव रीवा मप्र,
(कैथा, शिवानन्द द्विवेदी, रीवा-मप्र)
देश भर में शौभाग्य योजनान्तर्गत चल रहे काम में तेजी नही दिख रही है. हो क्या रहा है की मात्र शौभाग्य योजना के नाम पर एक घर में निवासरत चार भाईयों के नाम पर अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन जरूर बनाये जा रहे हैं. यह कहां का नियम है की एक घर जिसमे बड़े मुश्किल से चार गरीब परिवार मात्र एक कटिया लगाकर बिजली जला रहे हों उनके नाम पर अलग अलग बिजली के कनेक्शन बना दिए जाएं और उसे शौभाग्य योजना का कनेक्शन बता दिया जाय. कैथा ग्राम में ही शौभाग्य योजना के सर्वे के दौरान यज्ञनारायण केवट के घर में पहले से ही उनके पिता रामेश्वर केवट और यज्ञनारायण केवट के नाम पर घर का कनेक्शन था. अब हुआ यह की जब शौभाग्य योजना के सर्वेयर आये तो यज्ञनारायण केवट के बड़े लड़के अमित केवट के नाम पर भी कनेक्शन कर दिया गया जबकि यह बताया गया की अमित यहाँ पर नही रहता है बाहर रहता है और अभी सभी एकसाथ एक ही घर में रह रहे हैं जिनका एक घर का बिजली कनेक्शन पहले से ही है.
कैथा हरिजन बस्ती में भी नही किया बिजली सप्लाई
यही हाल कैथा की हरिजन बस्ती का भी है जहां पिछले साल भर से दो बिजली के खम्भे टूटे हैं साथ ही केबल भी टूटी हुई है. इस बाबत कई बार कंप्लेन भी दर्ज करवायी जा चुकी है लेकिन अब तक कैथा की पुरानी हरिजन बस्ती में राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन योजना के अंतर्गत लगाए गए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई नही दी गई है.
इस मामले को लेकर हरिजन बस्ती कैथा के बिहारीलाल साकेत, द्वारिका साकेत, उग्रसेन साकेत, छठिलाल साकेत, बुद्धसेन साकेत, रामखेलावन साकेत, इंद्रलाल साकेत, नंदलाल साकेत और सुखलाल साकेत आदि का कहना था की हमने कई मर्तबा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें करवायी हैं लेकिन कुछ नही हुआ मात्र फ़र्ज़ी निराकरण दिया जा रहा है. सभी हरिजन परिवार 500 मीटर दूर सोरहवा ग्राम से कटिया लगाकर बिजली जलाने का कभी कभी प्रयास करते हैं लेकिन सोरहवा के कनेक्शन धारी लोग ऐसा नही करने देते क्योंकि सोरहवा के लाइन में इसकी वजह से कई बार फाल्ट लगता रहता है.
शौभाग्य योजना का ट्रांसफार्मर लगाने और खम्भा गाड़ने का काम पड़ा अधूरा
कैथा में हरिजन बस्ती और केवट बस्ती के बीच में गरीब हितग्राहियों के लिए बिजली पहुचाने के उद्देश्य से एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भी कार्य किया जाना था. सर्वे के दौरान यह पाया गया था की इस इलाके में बिजली4 किमी दूर लगे ट्रांसफार्मर से होकर आती है जिससे लगभग हर दूसरे दिन फाल्ट की वजह के लाइन सप्लाई वाधित होती है साथ ही जहां से बिजली सप्लाई हो रही है वहां पर सौ मीटर से कटिया फसाकर बिजली आ रही है जिसके लिए एक अलग से ट्रांसफार्मर लगाने और आवश्यक खम्भे गाड़ने के लिए सर्वे किया गया था लेकिन यह काम आज तक प्रारम्भ नही हुआ है जिससे हरिजन, केवट और अन्य नजदीकी बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है की मात्र बिजली बिल तो मनमुताबिक दिए जा रहे हैं लेकिन घर घर लाइन कनेक्शन नही दिया जा रहा है. सभी ने कहा की ट्रांसफार्मर लगाया जाकर घरों के पास खम्भे गाड़े जाकर ही बिजली कनेक्शन दिया जाना चाहिए न की कटिया द्वारा. सभी का कहना था की उनके घरों में मीटर तक कभी नही लगाया गया जिससे उनके घरों में औसत बिजली बिलिंग की जा रही है. सभी का कहना था कि वह गरीब परिवार 500 से अधिक का बिजली बिल देने के लिए बाध्य हैं जबकि साल भर से कोई भी तरीके की बिजली नही जली है। सबका कहना था की हमने कई बार अपने अपने घरों में मीटर लगाकर ही बिजली बिल भरे जाने की बात कटरा जेई और त्योंथर डीई के समक्ष रखी है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है.
संलग्न - हरिजन बस्ती कैथा, ब्लॉक गगेव, ज़िला रीवा मप्र में टूटे पड़े खम्भे और उनके पास खड़े हरिजन गरीब हितग्राही.
------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र,
मोबाइल - 97869992139, 09589152587
No comments:
Post a Comment