दिनांक 20 मई 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र
(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)
रीवा के थाना गढ़ अंतर्गत पनगड़ी ग्राम के पावन पुनीत स्थली महादेवन शिव मंदिर में विश्व शांति, सर्वजन कल्याणार्थ एवं सर्वजीव हितार्थ सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रों के साथ जप अनुष्ठान का कार्यक्रम दिनांक 20 मई को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमे पनगड़ी, अतरैला, भठवा, कैथा, मदरी, भौखरी, पताई, बांस, कठमना, लोटनी, हिनौती, सेदहा, नेवरिया, डाढ़, करहिया आदि आसपास के ग्राम क्षेत्र के श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए.
कलश यात्रा का कार्यक्रम महादेवन शिव मंदिर में बनाये गए यज्ञशाला से प्रारम्भ होकर पनगड़ी महादेवन जंगल में स्थित प्राकृतिक जलस्रोत तक पहुचा. झरने के पास बैठकर गंगा पूजा का औपचारिक कार्यक्रम कराया गया और इसके साथ ही वहीं झरने से सभी कलशों को पानी के भरकर वापस यज्ञस्थली पावन महादेवन शिव मंदिर के पास लेकर स्थापना की गई.
इस बीच कलश यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण अपने अपने ग्राम क्षेत्र से चलकर जंगली क्षेत्र में स्थित महादेवन शिव मंदिर में पधारे. इस बीच कलश यात्रा में महिलाओं और बालिकाओं ने अपने अपने सिर पर कलश लेकर पैदल यात्रा की.
कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में पनगड़ी निवासी राम अनंत मिश्रा एवं राजेन्द्र सिंह ने सपत्नीक पूजा अर्चना के कार्यक्रम में भाग लिया. इस बीच पूरे क्षेत्र से उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं में रघुराई दास, बद्री पांडेय, शिव शंकर द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, शिवेंद्रमणि शुक्ला, संतोष शुक्ला, अम्बिका पटेल, गौरव शुक्ला, स्वतंत्र शुक्ला, प्रमोद सिंह एवं गैर-सरकारी संस्था श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रचारक सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी सहित काफी लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में प्रमुख आचार्य श्री गौरीशंकर शुक्ला जी होंगे जो प्रयागराज से दुर्वाशा आश्रम से सेवानिवृत्त संस्कृत के आचार्य हैं साथ ही उनका सहयोग कुल 7 अन्य पंडितगण करेंगे जिनमे हिनौती से आचार्य वरुण शुक्ला और अन्य हैं. कार्यक्रम में सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुष्ठान 26 मई तक चलेगा जबकि 27 मई को सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन हवन एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा. इस विशेष सार्वजनिक अनुष्ठान में सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है.
संलग्न - दिनांक 20 मई को प्रारम्भ में कलश यात्रा की तस्वीरें यहां पर संलग्न हैं.
---------------------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र,
मोबाइल 07869992139, 09589152587,
No comments:
Post a Comment