Thursday, May 24, 2018

महामृत्युन्जय महायज्ञ सकाम निष्काम दोनो विधा से होता है (ज़िले के थाना गढ़ अंतर्गत पनगड़ी बीट जंगल मे पुनीत महादेवन शिवधाम में सवा लाख महामृत्युन्जय अनुष्ठान का छठा दिन, 26 को पुर्णाहुति हवन एवं 27 को विशाल भण्डारा)

दिनांक 25 मई 2018, स्थान - भठवा/गढ़/गगेव, रीवा मप्र

(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी) 

          दिनांक 20 मई से प्रारम्भ हुआ सवा लाख महामृत्युन्जय जप अनुष्ठान एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पनगड़ी जंगल के महादेवन शिवधाम में निरंतर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 मई को अनुष्ठान का छठा दिवश रहा।

 यज्ञोपि तस्यै जनतायै कल्पते

         इस बात आचार्य डाक्टर श्री गौरी शंकर शुक्ल जी ने कहा "यज्ञोपि तस्यै जनतायै कल्पते "।

           आचार्य श्री ने बताया की यज्ञ जनमानस के कल्याण के लिए होता है। श्री महामृत्युन्जय महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं जो की नित्य अनेकानेक वस्तुओं से  नित्य निरंतर भगवान भूत भावन भोलेनाथ का अभिषेक अनेक प्रकार की कामनाओं के लिए किया जा रहा है वस्तुतः पुरुषोत्तम मास में पूजन यजन का विशेष महत्व है पुरुषोत्तम मास में किया हुआ जप तप पूजन यजन दान पुण्य अभीष्ट फल देने वाला है महामृत्युन्जय महायज्ञ सकाम निष्काम दोनो विधा से होता है सकाम कामना हेतु जैसे की पुत्र हेतु दुग्ध से रोग निवारण के लिए कुसोदक से और जिनको किसी प्रकार की कामना न हो शुध्द विशुद्ध गंगा जल से करें साक्षात नारायण की अविरल भक्ति प्राप्ति के लिए तीर्थराज प्रयाग से पधारे याज्ञिक वैदिक विद्वानो के द्वारा सुबह 7:बजे से 12:बजे तक यजन पूजन व रुद्राभिषेक कार्यक्रम किया जाता है द्वितीय वेला में 3:बजे 6: बजे तक जप तथा 5:बजे से 6:30 बजे तक प्रवचन तथा आरती तत्पश्चात सायं कालीन बेला में कीर्तन भजन का कार्य किया जाता है।

पुर्णाहुति एवं हवन का कार्यक्रम 26 को भंडार 27 को 

            पनगड़ी जंगल के महादेवन शिवधाम में आयोजित सवा लाख महामृत्युन्जय जप महायज्ञ एवं नियमित रुद्राभिषेक का हवन एवं पुर्णाहुति का कार्यक्रम दिनांक 26 मई को रखा गया है। इस बीच श्रीमद्भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत की कमेटी एवं सभी आयोजक गण ने सभी भक्त श्रद्धालुओं के कार्यक्रम स्थल में नहाधोकर, स्वच्छ वस्त्र धारण कर हवन सेमगरई के साथ उपास्थिति होने की अपील की है।

            हवन एवं पुर्णाहुति का कार्यक्रम शुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगा जो भक्तों के आगमन तक चलता रहेगा।

          भंडारे का कार्यक्रम दिनांक 27 मई को रखा गया है। यह एक सार्वजनिक धार्मिक आयोजन है जो विश्व शांति एवं जीव कल्याणार्थ आयोजित हुआ है जिसमे सभी जाती वर्ग के श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

संलग्न - पनगड़ी जंगल से सटे हुए महादेवन शिवधाम में हो रहे सवा लाख महामृत्युन्जय जप अनुष्ठान में सम्मिलित हुए आचार्यगण एवं अन्य भक्तों की छयाचित्र.

----------------------

शिवानन्द द्विवेदी, राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रचारक, श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति भारत, मोबाइल 07869992139, 09589152587,

No comments: