Sunday, May 27, 2018

महादेवन शिवधाम पनगड़ी में सवा लाख महामृत्युन्जय जप महायज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न (पनगड़ी महादेवन शिवधाम में आयोजित हुआ 8 दिवशीय कार्यक्रम, 20 से प्रारम्भ होकर 27 को हुआ विसर्जन)

दिनांक 27 मई 2018, स्थान - भठवा/गढ़/गगेव/कैथा, रीवा मप्र

(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)

  पावन पुनीत स्थली पनगड़ी महादेवन शिवधाम में दिनांक 20 मई से प्रारम्भ हुआ सवा लाख महामृत्युन्जय जप महायज्ञ एवं प्रतिदिन रुद्राभिषेक का कार्यक्रम दिनांक 27 मई को भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ.

   इस पुनीत पावन धाम में हज़ारों श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने शिवधाम महादेवन में उपास्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया और अपने  जीवन को धन्य किया. दिनांक 27 मई को शुबह से ही भण्डारा प्रारम्भ हुआ जिसमे दूर दूर से आये भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इसी प्रकार दिनांक 26 मई को भी हवन और पूर्णाहुति के दिन भी हज़ारों शिवभक्त और श्रद्धालुगण उपस्थित होकर हवन प्रक्रिया में भाग लिया.

   भक्त कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की महादेव के नाम सुंदर कविता

काशी बाबा विश्वनाथ जी भोले देवतालाब में,

महाकाल हैं उज्जयिनी में महादेव महादेवन में।।


महादेव प्रतिमा के नीचे बहता कल कल झरना

हरी भरी झाड़ियों के मध्य विकशित पुष्प विटप का।।


भोलेनाथ पधारे आसन अनुपम छटा बिखेर रहे

तेज धूप जलती दुपहर है तब भी भक्तों की भीड़ बढ़े।।


तपोभूमि यह महादेवन की पावन गंगाधार बहे,

आये भक्त लगाएं डुबकी जीवन का उद्धार करें।।


प्रकृति सवार यौवन वन का झरने गीत मल्हार सुनाएं

खग मृग करते धमा चौकड़ी, मानव मन की शांति पाए।।

कृपा हुई है महादेव की जागृति हुई धरा मधुवन की

महामृत्युन्जय जप से निसदिन बहती सुर सरिता हर तन की।।

संलग्न - रीवा ज़िले के पनगड़ी स्थित महादेवन शिवधाम में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण एवं पूजा अर्चना की छयाचित्र।

--------------

शिवानन्द द्विवेदी, राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रचारक, श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति, भारत

 मोबाइल - 07869992139, 09589152587

No comments: