Wednesday, July 11, 2018

गोहत्यारों ने 8 माह की बछिया का तोड़ा पैर, घटना गढ़ थाना अंतर्गत मदरी ग्राम की (जिला रीवा मप्र)

रीवा मप्र,दिनाँक 11 जुलाई 2018 

   💥 थाना गढ़ अंतर्गत मदरी ग्राम में लगभग 8 माह की बछिया का पैर तोड़ दिया गया। मदरी पनगड़ी क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात आज आम हो चुकी है जहां पर पशुक्रूरता निरंतर बढ़ती जा रही है। 

   💥 मदरी भठवा निवासी डॉक्टर अम्बिका द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता को जानकारी दी गई जिस पर हिनौती पशु औसधालय में कार्यरत समय लाल साहू को सूचित करने पर उन्होंने जाकर बछिया का इलाज किया। प्लास्टर पट्टी वगैरह किया। गाय का इलाज किया जा रहा है।

संलग्न - घटना की फ़ोटो संलग्न है।

----------

   *- शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता, रीवा मप्र 7869992139, 9589152587*

No comments: