Tuesday, July 10, 2018

ऊर्जा मंत्री पारस जैन का ट्वीट और 3 दिन में बदला कटरा डीसी रीवा का 5 मेगा बोल्ट का फैल ट्रांसफॉमर (मामला ज़िले के कटरा डीसी अन्तर्गत फैल 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर का जिस पर महीने भर बाद हुई कार्यवाही, अब मिल सकेगी किसानों और आम नागरिकों को निर्बाध बिजली सप्लाई)

दिनाँक 10 जुलाई 2018, स्थान - कटरा विद्युत वितरण केंद्र, रीवा मप्र

 13 जून से फैल कटरा डीसी का 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगभग एक माह बाद दिनांक 10 जुलाई 2018 को बदल दिया गया।

  कटरा जेई अभिषेक गौरव सोनी एवं त्योंथर डी ई आर सी पटेल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जुलाई के दिन ट्रांसफार्मर को टेलर द्वारा लाया गया और क्रेन लगाकर बदल दिया गया है. शाम बारिश के कारण थोड़ा काम में व्यवधान उत्पन्न हुआ लेकिन रात लगभग 10 बजे तक ट्रांसफार्मर बदल कर एक बड़े भाग के लिए लाइन सप्लाई चालू कर दी गई है.

  बता दें की इस विषय में मुद्दा सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा काफी पहले से उठाया गया था जिंसमे रीवा एवं मप्र से प्रकाशित होने वाले लोकल और प्रादेशिक समाचार पत्रों जैसे राज एक्सप्रेस, पत्रिका  समाचार एवं अन्य अखबारों में ट्रांसफार्मर फैल होने की खबर को रिपोर्ट किया गया था.  इस विषय को फेसबुक, ट्विटर एवं ईमेल के माध्यम से ऊर्जा मंत्री पारस जैन, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक रखा गया था. साथ ही चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर जबलपुर जोन से लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी एनर्जी विभाग को भी ईमेल द्वारा सूचित किया गया था.

ऊर्जा मंत्री पारस जैन के हस्तक्षेप से काम में आई तेज़ी

  वैसे इस विषय में संज्ञन तो लोकल न्यूज़पेपर में आने और फेसबुक, ट्विटर में शेयर के बाद ही ले लिया गया था और रीवा ज़िले के किसी डीसी में एक 5 एमवीए के पड़े ट्रांसफ़ॉर्मर को कटरा लाकर लगाए जाने की बातें चल रही थी लेकिन कार्य में हीलाहवाली चल रही थी और एचटीएम एवं एसटीसी विभाग में सामंजस्य स्थापित न हो पाने के कारण कार्य एक दूसरे के मत्थे मढ़ा जा रहा था जिस पर दिनांक 6 जुलाई को ऊर्जा मंत्री पारस जैन को ट्वीट के माध्यम से एकबार फिर जानकारी दी गई और वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया की किस प्रकार महीने भर से आम जनता तंग है. इस पर तत्काल ऊर्जा मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता के ट्वीट के जबाब में बताया की सीएमडी जबलपुर जोन को तत्काल एक्शन लेकर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है. जिस पर कार्यवाही होकर दिनांक 10 जुलाई को रात 10 बजे तक 5 मेगा वोल्ट एम्पियर का ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है और अब उम्मीद की जा रही है की निर्बाध बिजली से किसान भी अपनी सूखती फसल की समय समय पर सिंचाई कर सकेंगे और आम उपभोक्ता भी परेशान नही होंगे.

संलग्न - 1) सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ऊर्जा मंत्री को किया गया ट्वीट और अन्य अधिकारियों को भेजा गया ईमेल की स्क्रीनशॉट. 2) ऊर्जा मंत्री द्वारा ट्वीट के जबाब में भेजा गया ट्वीट जिस पर तत्काल 3 दिवश के अंदर कार्यवाही हुई. 3)  संलग्न तस्वीर में पुराना जला हुआ ट्रांसफार्मर ही दिखाया गया है क्योंकि अब तक रात जोन कारण नए प्रतिस्थापित ट्रांसफार्मर की तस्वीर नही मिल पायी है.

--------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

ज़िला रीवा मप्र, 7869992139, 9589152587

No comments: