Monday, July 16, 2018

गोरगांव-165 मनिकवार डीसी का 2 दिन में बदला जाएगा ट्रांसफार्मर (मामला ज़िले के मनिकवार डीसी अन्तर्गत आने वाले ग्राम गोरगांव-165 के फैल ट्रांसफार्मर का जिसको 2 दिनों में बदल दिया जाएगा, सामाजिक कार्यकर्ता के ट्विटर संदेश पर ऊर्जामंत्री श्री पारस जैन एवं चीफ इंजीनियर रीवा श्री वर्मा द्वारा कार्यवाही)


दिनांक 16 जुलाई 2018, स्थान - मनगवां/मनिकवार रीवा मप्र

(कैथा श्री हनुमान मंदिर से, शिवानन्द द्विवेदी)

     सोशल मीडिया और सोशल एक्टिविटी का तालमेल अब बैठने लगा है. ट्विटर पर दिए जा रहे संदेश का प्रभाव अब ऐसा होता है की जनहित के ज्यादातर कार्य अब सम्भव होते नज़र आ रहे हैं. मप्र के ऊर्जामंत्री श्री पारस जैन के निर्देश पर ज़िले में बिजली की समस्या पर तत्काल समाधान किया जा रहा है. यह आम जनता और गरीब किसान के लिए बहुत ही राहत देने वाला है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मप्र शासन की जनकल्याण संबल योजना एवं सरल बिजली बिल स्कीम काफी राहत देने वाली है वहीं दूसरी तरफ जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने से किसानों की सिंचाई संभव हो रही है जिससे ज़िले की सूखती खरीफ फसल को जीवन मिलेगा।

   पत्रिका समाचार रीवा में छपी थी गोरगांव-165 में जले ट्रांसफार्मर की न्यूज़

     रीवा के मनिकवार डीसी अन्तर्गत गोरगांव-165 नामक ग्राम में जले हुए ट्रांसफार्मर की न्यूज़ रीवा से प्रकाशित होने वाले पत्रिका समाचार पत्र में अभी पिछले ही दिनों छपी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा ट्विटर के माध्यम के ऊर्जामंत्री श्री पारस जैन एवं संबंधित बिजली विभाग के उच्चधिकारियों प्रमुख सचिव आईसीपी केशरी, चीफ इंजीनियर रीवा श्री के एल वर्मा सहित सीएम मप्र शासन को ट्वीट किया गया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर रीवा रीजन ने मनगवां सहायक अभियंता प्रशांत नागेश को कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस पर दिनांक 16 जुलाई को एई प्रशांत नागेश द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता को सूचित किया गया की 2 दिनों में सतना से मंगवाकर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा. साथ ही दिनांक 16 जुलाई को ही संलग्न ट्विटर संदेश के माध्यम से चीफ इंजीनियर आफिस रीवा रीजन श्री के एल वर्मा के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट के माध्यम से सूचित किया गया की ट्रांसफ़ॉर्मर बदला जा रहा है.

 ज़िले और संभाग के सभी फैल ट्रांसफार्मर बदले जाने चाहिए

    इस वर्ष खरीफ 2018 में धान की फसल की खेती रीवा संभाग के किसानों के लिए काफी चिंतनीय है क्योंकि अच्छी मानसूनी वर्षा अब तक नही हुई है. जहां भी बारिस हो रही है मात्र खंड वृष्टि ही हो रही है. इस पर यदि फैल और जले हुए ट्रांसफार्मर नही बदले गए तो किसानों के लिए मुसीबत का बढ़ना स्वाभाविक है अतः ऐसे में विभाग को चाहिए की संबंधित जेई एवं लाइनमैन की मदद से गांव गांव चिन्हित कर संभाग और यहां तक की प्रदेश के ग्रामों के सभी फैल  ट्रांसफार्मर एक बार नए  सिरे से बदले जाने चाहिए. जिससे किसानों और आम आदमी को राहत मिल सके.

संलग्न - कृपया संलग्न देखें, ट्विटर के माध्यम से ऊर्जामंत्री श्री जैन और अन्य उच्चधिकारियों को भेजे गए ट्विटर संदेश एवं साथ ही चीफ इंजीनियर आफिस से प्राप्त रिप्लाई जिंसमे गोरगांव 165 का फैल ट्रांसफार्मर बदले जाने की बात कही गई है.

--------------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,

ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल 7869992139, 9589152587

No comments: