दिनांक 15 जून 2018, स्थान - गढ़/लालगांव, रीवा मप्र
(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)
पिछले दिनों ज़िले के गढ़ थाना एवं सिरमौर तहसील अंतर्गत आने वाले कठमना ग्राम में एक घायल गाय लावारिश अवस्था में अधिवक्ता वंशगोपाल सिंह को मिली थी जिसके इलाज के लिए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा संबंधित लालगांव पशु चिकित्सालय एवं हिनौती पशु औषधालय सहित गंगेव एवं रीवा के पशु चिकित्सा अधिकारियों को सूचित किया गया था साथ ही पशु संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में भी समस्या को रखा गया था जिस पर दिनांक 15 जून को शाम 5 बजे रीवा से वेटेरिनरी सर्जन श्री त्रिपाठी की टीम घटनास्थल पर पहुची और ग्रामीणजनों की मदद से गाय के अगले चोट वाले पैर की सर्जरी किया गया.
कठमना निवासी वंशगोपाल सिंह एवं विजय सिंह सहित अन्य ग्रामीणजनों के सहयोग से गाय की सर्जरी की गई.
इस बीच वेटेरिनरी सर्जन डॉक्टर त्रिपाठी के साथ हिनौती वेटेरिनरी सहायक समयलाल साहू भी उपस्थित रहे.
डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया की गाय को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में अभी भी 3 सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है. इस बीच श्री त्रिपाठी ने बताया की गाय को बांधकर रखा जाए और चलने न दिया जाए जिससे घाव जल्दी भर जाएगा. डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया की आवश्यकता पड़ी तो वह पुनः विजिट करेंगे. वहरहाल उन्होंने लालगांव पशु चिकित्सक रामानुज कोल एवं हिनौती वेटेरिनरी सहायक समयलाल साहू को गाय के मलहम पट्टी का जिम्मा दिया है और कहा है की नियमित रूप से गाय की मलहम पट्टी करें. यह जानकारी डॉक्टर त्रिपाठी एवं बंशगोपाल सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी को व्हाट्सएप्प एवं मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बतायी.
संलग्न - संलग्न फ़ोटो में देखें रीवा से आये डॉक्टर त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी कठमना में घायल गाय की सर्जरी करते हुए.
-----------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
रीवा मप्र, 07869992139, 09589152587
No comments:
Post a Comment