Thursday, June 14, 2018

कठमना में घायल अवस्था में मिली गाय (मामला ज़िले के थाना गढ़ अंतर्गत आने वाले कठमना ग्राम का जहां कठमना निवासी वंशगोपाल सिंह को मिली लावारिस गाय जिसका पैर टूटा हुआ था, पशु चिकित्सक की मदद से मलहम पट्टी लगाया गया साथ ही डिप्टी डायरेक्टर से सर्जरी के लिए एम्बुलेंस की माग की गई, वेटेरिनरी एम्बुलेंस भेजे जाने का मिला आश्वासन)

दिनांक 14 जून 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र

(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)

   ज़िले के सिरमौर तहसील एवं थाना गढ़ अंतर्गत आने वाले कठमना ग्राम में एक अज्ञात बछिया मिली है जिसके पैर में गहरी चोट मिली है. यह जानकारी कठमना निवासी अधिवक्ता वंशगोपाल सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोवंश राइट्स एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी को दिनांक 13 जून की शाम को दी जिस पर संबंधित गंगेव ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी एस के पांडेय को दी गई साथ ही पशु संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में जानकारी दर्ज करवाई गई. जिस पर संबंधित डिप्टी डायरेक्टर रीवा को सूचित किया गया और अगले दिन हिनौती स्थित पशु डिसपेंसरी में कार्यरत समयलाल साहू को घायल गाय का इलाज करने के लिए कठमना भेजा गया. 

गाय का अगला पैर खुर के ऊपर से था फ्रैक्चर 

     प्राप्त जानकारी और ली गयी फ़ोटो के अनुसार बछिया लगभग एक वर्ष के आसपास की थी जिसकी किसी कारण बस खुर के ऊपर से फ्रैक्चर हो गया था. फ्रैक्चर होने का कारण स्पष्ट नही है परंतु इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जिस प्रकार के गोप्रताड़ना के किस्से हुए हैं उससे यह समझ आता है की शायद किसी असमाजिक तत्व द्वारा गाय के पैर में चोटकर तोड़ दिया गया होगा. एक संभावना यह भी जताई गई की शायद पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण गाय का पैर कहीं पथ्थर के बीच में फंस कर भी टूट गया हो. 

       वहरहाल चाहे जो भी कारण हो वहां पर इलाज करने आये हिनौती क्षेत्र के पशु औसाधालय के कर्मचारी समयलाल साहू द्वारा प्रारंभिक चिकित्सा के तौर पर मलहम पट्टी की गई. साहू द्वारा जानकारी दी गई की मलहम पट्टी और इंजेक्शन से कुछ विशेष लाभ नही होगा क्योंकि घटना काफी पुरानी है अतः घाव के बाहर हड्डियां बाहर निकल आई हैं जिसे सर्जरी से ही ठीक किया जा सकता है और साथ ही प्लास्टर भी लगाना पड़ेगा जो रीवा स्थित मुख्य पशु चिकित्सालय के पहले संभव न हो पायेगा क्योंकि आसपास सर्जरी की कोई व्यवस्था नही है. इस प्रकार मात्र मलहम पट्टी करके साहू रवाना हो गए.

रीवा डिप्टी डायरेक्टर वेटेरिनरी श्री चौहान ने एम्बुलेंस भेजने की दी जानकारी  

   इस बीच जब सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा घटना के विषय में रीवा ज़िले के वेटेरिनरी विभाग के उप संचालक श्री चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमारे पास रीवा में एम्बुलेंस उपलब्ध है जिसमे डॉक्टर विजिट करके सर्जरी का काम करेंगे. यह पूंछे जाने पर की क्या रीवा में घायल मवेशियों को रीवा के मुख्य पशु चिकित्सालय में ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था है तब जानकारी मिली की अभी तक रीवा में यह व्यवस्था उपलब्ध नही है. इस प्रकार वेटेरिनरी एम्बुलेंस आकर स्वयं ही घायल गाय के टूटे हुए अंग की सर्जरी करेगी जिसमे प्रशिक्षित सर्जन भी रहेंगे.

  संलग्न - संलग्न तस्वीर में कठमना निवासी वंशगोपाल सिंह अधिवक्ता द्वारा ली गई घायल गाय की तस्वीर जिसमे स्पष्ट रूप के गाय का पैर टूटा हुआ है और उसके काफी भाग में हड्डी बाहर भी निकल आई है जिससे इस बात का स्वयं ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की घाव काफी पुराना है. 

---------------------

शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र

 मोबाइल नंबर - 07869992139, 09589152587

No comments: