दिनांक 03 जून 2018, स्थान - थाना गढ़/गगेव रीवा मप्र
(कैथा, शिवानन्द द्विवेदी, रीवा मप्र)
ज़िले के थाना गढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पनगड़ी खुर्द ग्राम में दिनांक 02 जून की शाम को पनगड़ी कला पंचायत के उपसरपंच शिवेंद्रमणि शुक्ला द्वारा गोवंश राइट्स एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी को जानकारी दी गई की छोटेलाल जायसवाल की कुआं में एक साल उम्र की बछिया आंधी तूफान की वजह से गिर गई है जिस पर संबंधित पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों वेटेरिनरी अधिकारी ब्लॉक गंगेव एस के पांडेय, गढ़ वेटेरिनरी कर्मचारी साहू, लाल गांव पशु चिकित्सा विभाग के रामानुज कोल, डिप्टी डिरेक्टर वेटेरिनरी विभाग रीवा चौहान को सूचित किया गया साथ ही जंगल विभाग के मानसेवी कर्मचारी राघवेंद्र प्रसाद पांडे एवं रामसिया साकेत को भी जानकारी दी गई जिस पर मानसेवी चौकीदारों ने ग्रामवाशियों के सहयोग से ग्रामीण बुद्धसेन प्रजापति के द्वारा कुएं में घुसकर बड़ी ही हिम्मत दिखाते हुए बछिया को रस्सी में बांधकर लक्ष्मण प्रजापति, सत्यवान कुशवाहा, जीतू प्रजापति, तीरथ प्रसाद गौतम एवं ग्राम पंचायत पनगड़ी कला के उपसरपंच शिवेंद्र शुक्ला द्वारा प्रयास कर निकलवाया गया जिससे बछिया सुरक्षित है. बताया गया की जब वन कर्मचारी पहुंचे तब बछिया को निकालने का सिलसिला शुरु हुआ कई लोग कुए के अंदर घुसे परंतु सबकी हिम्मत कुएं में नीचे तक उतरने में नही हुई कईयों की सांसें फूलने लगी जिससे दिक्कत समझ कर उन्हें वापस बाहर निकाला गया इस बीच ग्राम निवासी बुद्धसेन प्रजापति ने हिम्मत दिखाई एवं रस्सी में बांधकर बुद्धसेन को उतारा गया साथ ही उसकी पीठ में रस्सी भी बांध दी गई जिससे यदि कोई दिक्कत हो तो उसे वापस खींचा जा सके. इस प्रकार बताया गया की बुद्धसेन प्रजापति की हिम्मत की वजह से 1 साल की बेजुबान बछिया की जान बच गई. इस पर पनगड़ी उपसरपंच द्वारा बताया गया की पंचायत की ग्राम सभा में किसी विशेष मौकों पर ऐसे बहादुर गोवंश प्रेमी ग्रामीणों को पुरस्कृत किया जाएगा. बताया गया की बछिया पूर्णतया सुरक्षित थी परंतु इधर उधर काफी मस्की चोट के साथ कुछ खरोच लगी थी. लोगों ने बताया की 35 फ़ीट गहरी सकरी कुआं में गिरने के बाद भी बछिया का सुरक्षित रहना दर्शाता है की जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई.
पशु चिकित्सा विभाग करता रहा टालमटोल
यद्यपि पनगड़ी खुर्द गांव में छोटेलाल जायसवाल के घर के पास सकरी कुआं में बछिया के गिरने की खबर बहुत पहले से ही वेटेरिनरी विभाग के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दे दी गई थी परंतु जानकारी के बाद भी क्षेत्रीय पशु चिकित्सक काफी समय बाद उपास्थित हुए. इस बाबत भोपाल मप्र के संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक मेहिया को भी सूचित किया गया जिस पर मेहिया ने डिप्टी डायरेक्टर रीवा चौहान को भी कार्यवाही के लिए कहा.
संलग्न - संलग्न तस्वीर में देखें रीवा ज़िला मप्र अंतर्गत आने वाले गंगेव ब्लॉक और थाना गढ़ क्षेत्र में पनगड़ी खुर्द ग्राम में सुरक्षित निकालते ग्राम वन समिति के मानसेवी चौकीदार राघुवेन्द्र पांडेय और रामसिया साकेत और साथ में अन्य ग्रामीण लोग.
-------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
रीवा मप्र, मोबाइल - 07869992139, 09589152587
No comments:
Post a Comment