दिनांक 19 जून 2018, स्थान - गगेव, रीवा मप्र
(कैथा, रीवा-मप्र, शिवानन्द द्विवेदी)
ज़िले के गगेव जनपद अंतर्गत आने वाली कैथा ग्राम पंचायत के अकलसी ग्राम में सुदूर सड़क संपर्क रामदरस के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक के कार्य में भारी अनियमितता प्रकाश में आयी है जिसकी की जांच के लिए पिछले वर्ष जनपद से लेकर ज़िला कलेक्टर एवं कमिश्नर तक लिखा गया था लेकिन कोई सार्थक कार्यवाही नही हुई है.
अभी इस वर्ष पुनः उसी परियोजना में मई एवं जून 2018 में चार नए मस्टर रोल फ़र्ज़ी तरीके से जारी किये गए हैं जिसमे 20 मजदूरों के ऐसे नाम दर्शाए गए हैं जो कभी उस सड़क कार्य में नही आये. इस बात के सबूत पूरे अकलसी ग्राम के लोग हैं जिन्होंने उस सड़क मार्ग में मात्र जेसीबी एवं मसीने चलती हुई देखी हैं मजदूर तो दूर दूर तक कहीं नहीं दिखे.
वर्ष 2018 में 4 मस्टर रोल में 20880 रुपये प्रति मस्टर रोल में निकाले गए 83 हज़ार 520 रुपये
ग्राम पंचायत कैथा के अकलसी ग्राम की रामदरस के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक परियोजना में वर्ष 2018 के मई एवं जून महीने में कुल 4 मस्टर रोल फ़र्ज़ी तरीके से जारी किये गए जिसमे प्रति मस्टर रोल 20 मजदूरों को काम करता दिखाया गया. साथ ही प्रति मस्टर रोल 20 मजदूरों की मजदूरी 20 हज़ार 880 रुपये प्रति सप्ताह बतायी गई है. इस प्रकार मात्र मजदूरी के नाम पर ही 83 हज़ार 520 रुपये एक बार फिर निकाल लिए गए जबकि सामग्री में खर्च अलग से बताया गया है. इस सड़क परियोजना की लंबाई 500 मीटर बतायी गई है जिसमे 5.5 लाख रुपये खर्च बताया गया है. पिछले वर्ष 2017 में कुल 8 मस्टर रोल जारी हुए थे जो अब तक मिलाकर 12 हो गए हैं। जबकि भूतपूर्व सरपंच कैथा मिथिला प्रसाद पटेल द्वारा अवगत कराया गया है की इसी 500 मीटर सड़क के लिए उन्होंने इसके ठीक पिछली पंचवर्षीय में अपने कार्यकाल में मिट्टी मोरम का कार्य करवाया था अतः नियमानुसार पांच वर्ष के भीतर उसी सड़क के लिए पुनः मिटी मोरम का कार्य होना संभव नही है. इसमे मात्र रिपेयरिंग का काम होता है न की नवनिर्माण का. इस प्रकार देखा जा सकता है की 5.5 लाख रुपये की राशि इतनी छोटी सड़क परियोजना के लिए बहुत अधिक भी है जिसकी जांच बाबत पिछले वर्ष 2017 में जनपद पंचायत गंगेव से लेकर ज़िला पंचायत रीवा, कलेक्टर रीवा एवं कमिश्नर रीवा को लिखित दिया जा चुका है जिसमे पचासों ग्रामवशियों के अपने हस्ताक्षर उर अंगूठा निशानी भी लगाया है.
कैथा पंचायत के घोटालों का अम्बार
कैथा पंचायत में मात्र यही सड़क मात्र में भष्ट्राचार नही हुआ है बल्कि यहां लगभग सभी मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना कार्यों में हीलाहवाली हुई है जिसकी की दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज हैं एवं लिखित तौर पर पूरे प्रमाण के साथ मंत्रालय प्रमुख सचिव बल्लभ भवन एवं नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक रखा जा चुका है.
इन सबके वावजूद भी विभागीय स्तर पर कहीं कोई कार्यवाही नही हुई है और मात्र लीपापोती ही हुई है.
संलग्न - 5.5 लाख रुपये की बनाई गई 5 सौ मीटर की सड़क जिसमे मात्र कुछ हज़ार रुपये की मोरम डालकर फुरसत कर दिया है. वर्ष 2017 एवं 2018 दोनो में इस सड़क के नाम पर पैसा की अंधाधुंध निकशी हुई है. सबूत के तौर पर सड़क की फ़ोटो भी संलग्न है साथ ही फ़र्ज़ी तरीके से जारी हुए मस्टर रोल का स्नैपशॉट भी संलग्न है जिसे मनरेगा की वेबसाइट में जाकर आसानी से देखा जा सकता है.
--------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता
No comments:
Post a Comment