दिनांक 29 जनवरी 2018, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र।
(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)
यज्ञों की पावन स्थली कैथा के अति प्राचीन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में 69 वां गणतंत्र दिवश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कैथा का अति प्राचीन श्री हनुमान मंदिर राष्ट्रीयता की मिसाल बन कर उभरा है जहां पूरे वर्ष भर धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन के साथ स्वतंत्रता दिवश एवं गणतंत्र दिवश जैसे अति विशिष्ट राष्ट्रीय पर्वों पर झंडारोहण कर पर्व मनाए जाते हैं। इस बीच 26 जनवरी गणतंत्र दिवश के दिन मुख्य अतिथि कैथा के रिटायर्ड आर्मी कप्तान श्री आर डी पांडेय ने झंडारोहण के उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए गणतंत्र के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संयोजन एवं प्रबंधन सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी द्वारा किया गया।
संलग्न - गणतंत्र दिवश के दिन कैथा की पावन भूमि पर झंडारोहण में उपस्थित लोगों की तस्वीर।
- शिवानंद द्विवेदी सामाजिक मानवाधिकार कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139
No comments:
Post a Comment