Monday, January 15, 2018

(Rewa, MP) कोट धान खरीदी केंद्र में खुले में पड़ी है करोड़ों की धान, नागरिक आपूर्ति निगम एवं खाद्य विभाग की लापरवाही से नही हुआ उठाव

रीवा मप्र। दिनांक 16 जनवरी 20168।
    ज़िले की नईगढ़ी ब्लॉक एवं जिला सहकारी बैंक शाखा गढ़ अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र कोट में अव्यवस्था का आलम है।
    कोट धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक महेंद्र त्रिपाठी एवं सहायक गणेश मिश्रा से इस संदर्भ में चर्चा की गई तो बताया गया कि नागरिक आपूर्ति निगम रीवा एवं खाद्य विभाग की मनमानी की वजह से ट्रक न भेज पाने की वजह से करोड़ों की धान 12000 क्विंटल से अधिक खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है।
     इस संदर्भ में यदि समय पर निगरानी नही की गई तो किसान के खून पसीने की कमाई तो बर्वाद ही होगी साथ मे शासन के भी खजाने में चूना लगेगा।
    - शिवानंद द्विवेदी सामाजिक आर टी आई कार्यकर्ता रीवा मप्र।
  मोब 7869992139

No comments: