Monday, January 15, 2018

Rewa, MP - त्योंथर सीईओ महावीर जाटव पहुचे डाढ़ पंचायत में पंचायती कार्यों की जांच करने, सरपंच को थमाया नोटिस, कहा कार्य गुणवत्तापूर्ण नही हुआ तो होगी रिकवरी

दिनांक 16 जनवरी 2018, त्योंथर रीवा मप्र।

(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र) ज़िले के त्योंथर ब्लॉक अंतर्गत आने वाली डाढ़ पंचायत में मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई है।

   इसी के सिलसिले में पिछले दिनों जांच करने पहुचे सीईओ महावीर जाटव ने सरपंच सचिव को साफ सब्दों में कार्य बंद कर पैमाने के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी है।

       ज्ञातव्य है कि डाढ़ पंचायत के ग्राम करहिया लोनिया टोला में 13.56 लाख रुपये की लागत से 480 मीटर की पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। निम्न दर्जे की गिट्टी सीमेंट डस्ट का प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं विंध्य किसान परिषद के जिला अध्यक्ष शिवानंद द्विवेदी एवं परिषद के कार्यकर्ता पुष्पराज तिवारी द्वारा शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने आये सीईओ त्योंथर महावीर जाटव ने सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र मिश्रा एवं सचिव को काम बंद कर निम्न दर्ज़े की सामग्री तत्काल हटा कर सही निर्माण सामग्री उपयोग हेतु निर्देशित कर नोटिस जारी किया।

  संलग्न - कृपया संलग्न फ़ोटो में देखें सीईओ त्योंथर महावीर जाटव अपने जांच दल के साथ डाढ़ पंचायत के ग्राम करहिया की पीसीसी सड़क की जांच करते हुए। साथ ही एक अन्य फोटोग्राफ में पंच परमेश्वर योजना द्वारा ग्राम करहिया लोनियान टोला में 13.56 लाख की लागत से बनाई जा रही 480 मीटर पीसीसी सड़क का नोटिस बोर्ड।

- शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक मानवाधिकार कार्यकर्ता, रीवा मप्र।

 मोब 7869992139


No comments: