दिनांक 23 जनवरी 2018, स्थान - भठवा/गढ़ रीवा मप्र।
(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)
ज़िले में निरंतर पशु क्रूरता बढ़ रही है। फसल नुकसानी के नाम पर असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर भरतीय संस्कृति में माता की उपमा प्रात गोमाता के साथ क्रूरता की है।
मामला है सिरमौर तहसील के उसी स्थान का जहां अभी कुछ सप्ताह पूर्व भलघटी पहाड़ के नीचे सैकड़ों की तादाद में गोवंशों को पहाड़ के नीचे धकेल दिया गया था जिसमे दर्ज़न भर तो बीच मे फसे थे और पचासों मौत के घाट उतार दिए गए थे।
दिनांक 22 जनवरी को भठवा निवासी प्रमोद सिंह को एक बार पुनः ग्राम पनगड़ी के ही रेनू यादव और उसके साथियों से सूचना मिली कि गाय का मुह, पैर और सींग बांधकर छोंड़ दिया गया है। गोसेवक प्रमोद सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुचे और उन्होंने घटना का फोटो वीडियो बनाकर सामाजिक कार्यकर्ता को सूचित किया जिसकी जानकारी तत्काल संबंधितों को दी गई और घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए शासन स्तर से पुख्ता कार्यवाही की एक बार फिर माग की गई।
ज़िले में निरंतर पशु क्रूरता बढ़ रही है। फसल नुकसानी के नाम पर असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर भरतीय संस्कृति में माता की उपमा प्रात गोमाता के साथ क्रूरता की है।
मामला है सिरमौर तहसील के उसी स्थान का जहां अभी कुछ सप्ताह पूर्व भलघटी पहाड़ के नीचे सैकड़ों की तादाद में गोवंशों को पहाड़ के नीचे धकेल दिया गया था जिसमे दर्ज़न भर तो बीच मे फसे थे और पचासों मौत के घाट उतार दिए गए थे।
दिनांक 22 जनवरी को भठवा निवासी प्रमोद सिंह को एक बार पुनः ग्राम पनगड़ी के ही रेनू यादव और उसके साथियों से सूचना मिली कि गाय का मुह, पैर और सींग बांधकर छोंड़ दिया गया है। गोसेवक प्रमोद सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुचे और उन्होंने घटना का फोटो वीडियो बनाकर सामाजिक कार्यकर्ता को सूचित किया जिसकी जानकारी तत्काल संबंधितों को दी गई और घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए शासन स्तर से पुख्ता कार्यवाही की एक बार फिर माग की गई।
वहरहाल, जानकारी के अनुसार बताया गया कि घटनास्थल पर एकत्रित ग्राम वाशियों ने मिलकर रस्सी तार को काटकर गाय को स्वतंत्र कराया और गाय को पानी पिलाया।
संलग्न - संलग्न तस्वीर में देखें किस तरह बेजुबान गाय का मुह5 पैर बांधकर छोड़ा गया था और ग्राम के युवकों ने तार काटकर स्वतंत्र कराया।
- शिवानंद द्विवेदी सामाजिक आर टी आई कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139
No comments:
Post a Comment