Wednesday, January 17, 2018

Rewa, MP - मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा गढ़ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले वृद्ध, दिव्यांग, एवं विधवाओं को किया जा रहा परेशान, सिर्फ मंगलवार को 3 घंटे दी जाती है पेंशन, कीओस्क सेंटर वाले लेते हैं एक्स्ट्रा पैसे

दिनांक 17 जनवरी 2018, गढ़ रीवा मप्र।

(शिवानंद द्विवेदी रीवा मप्र)

      ज़िले के मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा गढ़ में  महज 300 से 500 रुपये प्रतिमाह  सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को बेतहासा परेशान किया जा रहा है। कई बैंक हितग्राहियों ने कीओस्क संचालकों पर भी मनमानी करने एवं पैसे निकासी पर अतिरिक्त चार्ज लगाने की भी शिकायतें की हैं। वहीं इस विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के जिला प्रबंधक से बात करने पर ज्ञात हुआ कि सभी कीओस्क संचालकों को बैंक द्वारा बेतन दिया जाता है अतः अतिरिक्त चार्ज लगाने का प्रश्न नही उठता। वहीं कैथा ग्राम से बैंक पहुची एक हितग्राही शुखमंती केवट पति स्व. साधूलाल केवट का कहना था कि वह वृद्ध विधवा महिला पिछले 4 माह से अधिक समय से बैंक के चक्कर लगा रही है परंतु उसके मृतक पति के बैंक खाते में जमा राशि पति के मरणोपरांत पीड़ित महिला को नही दी जा रही जबकि उसने सभी कागजात नोटरी से बनाकर मृत्यु प्रमाण पत्र सहित लिए हुए है लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा उसे घुमाया जा रहा है।

     दिनांक 16 जनवरी 2018 को दोपहर 2 बजे के आसपास मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा गढ़ के प्रांगण में उपस्थित हितग्राहियों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता को अपने साक्षात्कार में बैंक संबंधी कई समस्याओं का जिक्र किया गया जिनमे से बैंक प्रांगण में वृद्धों, विधवाओं दिव्यांगों के लिए बैंक परिसर में कोई उचित व्यवस्था का न होना, मात्र सप्ताह के मंगलवार को ही पेंशन दिया जाना, पास ही संचालित कीओस्क केंद्रों द्वारा स्वयं की भी राशि निकासी पर अतिरिक्त 10 रुपये से लेकर ज्यादा तक राशि लिया जाना और साथ ही पहुच वाले लोगों का काम फटाफट कर गरीब विकलांग और वृद्ध हितग्राहियों को शुबह से शाम तक कतार में खड़े रहकर इन्तज़ार करवाना और दोपहर दो बजे के बाद उन्हें वापस भेज देना आदि समस्याएं प्रकाश में आईं।

    इन पीड़ित हितग्राहियों द्वारा माग की गई कि बैंक प्रबंधन सहित सरकार इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए बैंक में अलग से व्यवस्था करे जिससे उन्हें परेशान नही होना पड़े और साथ ही पेंशन सप्ताह के सभी दिनों वितरित किये जाने की भी माग की गई है। सभी ने एक स्वर में बैंक प्रबंधन के सप्ताह में मात्र एक दिन मात्र 3 घंटे के लिए पेंशन वितरित किये जाने संबंधी तुगलकी फरमान की निंदा की और इसे बदले जाने की माग रखी।

 संलग्न - मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा गढ़ के बाहर परेशान दिव्यांगों, वृद्धों एवं विधवाओं के फोटो ग्राफ। साथ मे यूट्यूब वीडियो का भी लिंक।

- शिवानंद द्विवेदी सामाजिक कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139


No comments: