Thursday, January 25, 2018

Rewa, MP - ज़िले में मनगवां तहसील के इटहा हल्का 2, सिरमौर के हिनौती हल्का 39 एवं त्योंथर के जमुई हल्का 31 एवं अन्य पास के हल्कों के लिए एवं सैकड़ों ग्रामों के लिए नहर 2020 तक

दिनांक 25 जनवरी 2018, स्थान रीवा मप्र।
   (शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)
   ज़िले के वंचित किसानों के लिए अब खुसी की बात है कि उनके भी खेतों में नहर का पानी जल्दी ही आएगा।
     अधीक्षण यंत्री बाणसागर नहर मंडल रीवा संभाग के पत्र क्रमांक 495 दिनांक 25 जनवरी 2018 के द्वारा सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता को भेजे गए ईमेल के द्वारा सूचित किया गया कि जल संसाधन विभाग के पूर्व के पत्र क्रमांक पृ क्र. 7493/एल सी सी /430/2016-17  दिनांक 09/12/2016 में मनगवां तहसील से हल्का इटहा 2, त्योंथर तहसील के जमुई हल्का 31 एवं सिरमौर तहसील के हिनौती हल्का 39 एवं आसपास के अन्य कई हल्कों सहित सैकड़ों ग्रामों के लिए नहर के पानी लाये जाने का प्रावधान है जिसके लिए एजेंसी चिन्हित कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
      इस विषय मे सूचनार्थ प्रपत्र यहां पर संलग्न है।

   - शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक मानवाधिकार कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139

No comments: