Friday, June 9, 2023

Breaking: नहर के लिए अटरिया शिवप्रसाद के पूर्व और वर्तमान सरपंच ने खोला मोर्चा, कहा यदि नहर नही तो मतदान का बहिष्कार // मऊगंज का है मामला, अटरिया ग्राम को माइक्रो सिंचाई परियोजना से रखा गया वंचित// ग्रामीणों में काफी आक्रोश, स्वतंत्रता से अब तक पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे यहां के ग्रामीण// जल जीवन जागरण यात्रा का दौर जारी और अब पहुंचा मऊगंज अटरिया//

*Breaking: नहर के लिए अटरिया शिवप्रसाद के पूर्व और वर्तमान सरपंच ने खोला मोर्चा, कहा यदि नहर नही तो मतदान का बहिष्कार // मऊगंज का है मामला, अटरिया ग्राम को माइक्रो सिंचाई परियोजना से रखा गया वंचित// ग्रामीणों में काफी आक्रोश, स्वतंत्रता से अब तक पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे यहां के ग्रामीण// जल जीवन जागरण यात्रा का दौर जारी और अब पहुंचा मऊगंज अटरिया//*
दिनांक 10 जून 2023 रीवा मप्र।

   जल जीवन जागरण यात्रा का दौर जारी है और गांव दर गांव पहुंचकर जिले में पानी की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। गांव में लोग अपनी समस्याओं को खुलकर बताते हैं और कैसे स्वतंत्रता प्राप्ति से अब तक पानी के लिए पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है उसका बखान कर रहे हैं। 
    इस बीच एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी एवं बाणसागर नहर मंडल के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एसबीएस परिहार जब अटरिया शिवप्रसाद ग्राम पहुंचे तो वहां पर पूर्व और वर्तमान सरपंच सरकार के विरुद्ध मोर्चा ही खोल दिए। पूर्व और वर्तमान सरपंच ने अपने ग्राम पंचायत की पानी से संबंधित समस्याओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि अब तक उन्होंने समस्या को लेकर नेता मंत्री विधायक सांसद अधिकारी सभी से आरजू मिन्नत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बताया गया ढेरा पथरहा नामक ग्राम के पास बनाई जा रही नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन परियोजना के बूस्टर पंप के माध्यम से आसानी पूर्वक उनके ग्राम पंचायत अटरिया शिवप्रसाद में बाणसागर नहर का पानी पहुंचाया जा सकता था लेकिन जानबूझकर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उनके ग्राम पंचायत को नहर परियोजना से छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि नईगढ़ी माइक्रो इरीगेशन का पानी ढेरा पथरहा बूस्टर पंप से उनके ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचता तो उसके लिए वह बड़ा आंदोलन करेंगे और इसकी तैयारी वह अभी से कर रहे हैं और साथ में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पूरी ग्राम पंचायत सहित मतदान का बहिष्कार करेंगे।
 आइए देखते हैं यहां पर पूर्व और वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत अटरिया शिवप्रसाद तहसील मऊगंज के द्वारा क्या-क्या बातें कही गई।
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश*

No comments: