दिनाँक 22 सितंबर 2018, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र
(कैथा श्रीहनुमान मंदिर से, शिवानन्द द्विवेदी)
बरसात में पशुओं को होने वाली "बाद" या एफएमडी फुट एंड माउथ डिजीज नामक बीमारी का इलाज करने के लिए गढ़ वेटेरिनरी सर्जन विवेक मिश्रा एवं लालगांव क्षेत्र के औषधालय में कार्यरत समयलाल साहू, अंकित पांडेय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए जिंसमे हिनौती एवं सेदहा ग्राम पंचायत से जुड़े हुए जंगली क्षेत्रों गदही, रवार, सन्नसिया डांडी एवं भमरिया में पहुचकर इलाज किया गया. मवेशियों के घाव को धोकर उसमे दवाईयां डाली जाकर मलहम भरा गया. कुछ मवेशियों को इंजेक्शन भी लगाए गए. इस बीच ग्राम क्षेत्र के उपस्थित सहयोगियों में गोसेवक संतोष केवट, अरुणेंद्र पटेल, देवेंद्र सिंह, यज्ञनारायण केवट सहित अन्यलोग उपस्थित रहे।
एंटीबायोटिक सहित दो इंजेक्शन के साथ फिनायल से घाव धोये
बीमारी के इलाज के दौरान घाव को सबसे पहले फिनायल से धोया गया एवं इसके बाद दो इंजेक्शन लगाए गए।
कुल एक दर्जन 12 मवेशियों के इलाज किये गए जिनमे से पहली गाय हिनौती खरीदी केंद्र के पास बनाये गए बाड़े के पास मिले। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने गदही की तरफ रुख किया जहां पर सन्नसिया की डांडी में कुल 11 और इन्फेक्टेड मवेशी मिले जिनमे से बहुतायत में गायें थीं। ये गायें चल फिर पाने में पूरी तरह से असमर्थ थीं। इन गायों की खुरों से निरंतर खून प्रवाहित हो रहा था। कईयों के मुंह भी संक्रमित मिले जिनको चरने में काफी परेशानी हो रही थी।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं वीएस की उपस्थिति में हुआ इलाज
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी एवं गढ़ पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा सर्जन विवेक मिश्रा के मार्गदर्शन उपस्थित गोसेवकों अंकित पांडेय, समयलाल साहू , संतोष केवट, अरुणेंद्र पटेल, देवेंद्र सिंह ने अच्छा सहयोग देते हुये सभी संक्रमित गायों को पकड़कर इंजेक्शन एवं फिनायल से इलाज करवाने में मदद किये। समयलाल साहू एवं अंकित पांडेय ने सभी संक्रमित गायों को इंजेक्शन लगाया।
अब अगले चरण में एकबार फिर इलाज किया जाएगा जिंसमे सोमवार को वेटेरिनरी डॉक्टर आकर पुनः मवेशियों के इलाज करेंगे एवं आवश्यकतानुरूप इंजेक्शन लगाएंगे।
संलग्न - संलग्न तस्वीर में देखें पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में हो रहे इलाज की फ़ोटो.
--------------------
शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता,
ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल 9589152587, 7869992139
No comments:
Post a Comment