दिनांक - 28/01/2017
स्थान - कैथा, रीवा मप्र
--------------------------
(गढ़, शिवानन्द द्विवेदी) भले ही कैथा ग्राम पंचायत भवन में 68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां के सरपंच संत कुमार पटेल एवं सचिव अच्छेलाल पटेल द्वारा ध्वजारोहण नहीं किया गया हो परन्तु परंपरागत रूप से श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण सहित कैथा ग्राम की शा. प्राथमिक शाला एवं शा. माध्यमिक पाठशाला, आंगनवाडी केंद्र इटहा, शा. प्राथमिक पाठशाला अकलसी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को मिठाई इनाम आदि बाँट कर किया गया. इस बीच सभी स्थलों पर ग्राम क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग युवा सभी इकठ्ठा हुए और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी.
ज्ञातव्य हो की पावन यज्ञस्थली कैथा के अति प्राचीन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में परंपरागत रूप से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर तिरंगा झंडा फहराया जाता रहा है. कैथा श्रीहनुमान मंदिर में प्रातः आठ बजे ग्राम क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में झंडा रोहन का कार्यक्रम हुआ जिसमे सोरहवा से अरुणेन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, अच्छेलाल जायसवाल, रज्जन पटेल, अभिनेश पटेल, एवं कैथा से सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, सतानंद द्विवेदी, बीएसएफ के रिटायर्ड निरीक्षक श्री बुद्धसेन पटेल, आर्मी रिटायर्ड कैप्टन श्री रामाधार पाण्डेय, रिटायर्ड आर्मी सूबेदार मेजर श्री भैयालाल द्विवेदी, कृषक श्री यज्ञ भान पटेल, कृषक शैलेन्द्र पटेल, अतिथि शिक्षक नन्दलाल केवट, कृषक विहारीलाल साकेत, कृषक छोटेलाल साकेत, कृषक काशी पटेल आदि सम्मिलित हुए.
इस बीच उपस्थित सदस्यों एवं आर्मी के रिटायर्ड अधिकारियों/नागरिकों द्वारा भारतीय गणतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला गया और साथ ही भारत को एकत्रित करने और गणतंत्र बनाने वाले महापुरषों जैसे सरदार बल्लभ भाई पटेल और भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद की गयी. साथ ही आज देश में पुनः एक अन्य आन्दोलन पर भी प्रकाश डाला गया जो देश में बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, और क्षेत्रीयताबाद के विरुद्ध लड़ने के विषय में होनी चाहिए. गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित ग्रामवाशियों और नागरिकों से मिलकर एकजुट होकर कुरीतियों और बुराईयों से लड़ने का आह्वान किया और भारत को गणतंत्र बनाये रखने के लिए हर संभव तन-मन-धन से योगदान देने की बातें कहीं.
संलग्न - गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण से कुछ लिए गए फोटोग्राफ.
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI
No comments:
Post a Comment