Monday, February 13, 2017

(Rewa, MP) कटरा उप डाकघर में नहीं होता कोई कार्य - डाकपाल बताते हैं सर्वर डाउन


स्थान –  (रीवा, मप्र), दिनांक – 13/02/2017

        कटरा उप डाकघर में नहीं होता कोई कार्य - डाकपाल बताते हैं सर्वर डाउन

(त्योंथर, रीवा मप्र – शिवानन्द द्विवेदी) त्योंथर तहसील एवं ब्लाक अंतर्गत आने वाले कटरा उप डाकघर में डाकपाल और वहां पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी बराबर चल रही है. न तो इसे पोस्ट इंस्पेक्टर मऊगंज हल कर रहे हैं और न ही मुख्य डाकघर अधीक्षक रीवा संभाग.
अभी हाल ही में पिछले सप्ताह जब सोरहवा ग्राम निवासी राजबहोर पटेल पिता स्व. मंगल्दीन पटेल एवं अश्वनी पटेल पिता हरिबंस पटेल के डाक बीमा सम्बन्धी राशि जमा करने की गड़बड़ी की जांच हेतु उप डाकघर कटरा में जाया गया तब वहां पर पदस्थ उप डाकपाल श्री बंसल जिसे एसपीएम भी कहते हैं उनका कहना था की हमारा इन्टरनेट सर्वर डाउन रहता है इसलिए हम हितग्राहियों को कोई भी ऑनलाइन जानकारी नहीं दे सकते और न ही रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट कर सकते. इस प्रकार जब पूंछा गया की क्या यह आज ही बस हो रहा है की रोज़ ही सर्वर डाउन रहता है तो जबाब मिला यह रोज़ का किस्सा है. इसी बीच यह भी बताना होगा की पिछले कई वर्षों से हिनौती शाखा डाकघर में पोस्ट ऑफिस का जिले का अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्ट्राचार उजागर हुआ था जिसमे वहां के शाखा डाकपाल श्रीमती उमादेवी उपाध्याय और उनके कार्यकारी पति ब्रिजेश उपाध्याय द्वारा आम गरीब जनता की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर दूसरे सैकड़ों हितग्राहियों के एसबी, चालू, टीडी, एफडी आदि विभिन्न प्रकार के खोले जाने वाले खातों की अच्छी खासी रकम जो की पचासों लाख हो सकती है हज़म कर ली गयी थी. जिस पर उस समय पदस्थ मऊगंज पोस्ट निरीक्षक नवीन कुमार द्वारा सतत रूप से जांचें करवाई गयी पर चूँकि पोस्ट इंस्पेक्टर की सांठ-गाँठ के कारण कोई निष्कर्ष न निकला तो उस समय श्री जैन सहायक पोस्ट अधीक्षक सतना द्वारा स्वयं आकर जांच की गयी जिसमे एक पूरी की पूरी टीम गठित कर जांच की गयी तो पूरा का पूरा भ्रस्ट्राचार उजागर हुआ. अब हिनौती शाखा पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन उमा देवी उपाध्याय एवं ब्रिजेश उपाध्याय से लाखों की रिकवरी हो चुकी है और दोनों निलंबित होकर जेल जाने की कगार पर हैं.   
यह पूरा प्रकरण इस क्षेत्र की जनता के लिए आँख खोल देने वाला था. जिसमे पोस्ट ऑफिस के एक छोटे से कार्यालय में पंचायत और पोस्ट कर्मचारियों अधिकारियों की पूरी मिली भगत से गरीब जनता की सौ दो सौ रुपये मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर पोस्ट ऑफिस के विभिन्न बैंक खातों में जमा लाखों रुपये तक हज़म कर लिए गए थे.
निश्चित तौर पर कहा जायेगा की कटरा उप डाकघर जिसमे की हिनौती ब्रांच पोस्ट ऑफिस और अन्य शाखा पोस्ट ऑफिस की अनियमितताओं की जानकारी निरंतर कंप्लेंट के रूप में प्रेषित होती रही है कटरा एसपीएम द्वारा कोई भी यथार्थ कार्यवाही नहीं की गयी. हमेशा ही हितग्राहियों को पल्ला झाड़कर रीवा मुख्य डाक घर भेज दिया जाता रहा है. इस प्रकार देखना यह होगा की अभी भी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारिओं की आदत दुरुस्त नहीं हो पाई है. कटरा डाक कर्मचारियों का रवैया बिलकुल पहले जैसा ही बना हुआ है जिसमे सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और इनके कार्यों का मूल्यांकन कर ऐसे अयोग्य और अप्रतिस्पर्धी कर्मचारियों की समय से पहले ही छुट्टी होनी चाहिए.
कृपया संलग्न यूट्यूब लिंक में देखें कटरा उप डाकघर के डाकपाल और अन्य हितग्राहियों का इंटरव्यू. https://www.youtube.com/watch?v=CFN1jl6JCHw
साथ में देखें कटरा पोस्ट ऑफिस के अन्दर बाहर के कुछ फोटोग्राफ.
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
Mob - (official) 07869992139, (whatsapp) 09589152587
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI 









No comments: