दिनांक 11 अगस्त 2025 रीवा मप्र।
यज्ञों की पवनस्थली कैथा हनुमान जी मंदिर प्रांगण में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ सोमवार दिनांक 11 अगस्त 2025 को कलश यात्रा के साथ हुआ। गौरतलब है की हनुमान जी स्वामी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत महायज्ञ का कार्यक्रम परंपरागत रूप से आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य डॉक्टर गौरीशंकर शुक्ला जी के मुखारविंद से अमृतमयी पाप विनाशक मोक्ष प्रदायक श्रीमद भगवत भक्ति ज्ञान महायज्ञ का प्रवचन एवं परायण कार्य किया जाएगा।
*कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलश यात्रा में सम्मिलित हुए श्रद्धालु*
बैठकी के पूर्व दिनांक 11 अगस्त को कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें आसपास के नजदीकी ग्राम कैथा सोरहवा मिसिरा बड़ोखर करहिया हिनौती इटहा अकलसी आदि ग्रामों के काफी संख्या में भक्त श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। कलश यात्रा का प्रारंभ हनुमान जी स्वामी मंदिर प्रांगण कैथा से प्रारंभ होकर श्रीमद् शारदा देवी मंदिर प्रांगण कैथा तक रहा जहां देवी मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ वापस कलश यात्रा हनुमान जी मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर कलश की स्थापना की गई।
*18 अगस्त दिन सोमवार को हवन भंडारे के साथ कार्यक्रम का होगा विसर्जन*
परंपरागत तौर पर हनुमान जी स्वामी मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा का विसर्जन हवन और भंडारे के साथ दिनांक 18 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
हवन और भंडारे में सम्मिलित होने के लिए आयोजक मंडल ने समस्त भक्त श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।
*संलग्न* - कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें।
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मप्र*
No comments:
Post a Comment