Breaking: जल जीवन का भ्रष्टाचार, मामा तेरा शिष्टाचार के लगे नारे // विधायक सांसद बोर करें, घर आंगन के छोर करें// गंगेव के चौरी पहुंची जल जीवन जागरण यात्रा // यात्रा के छठे चरण में प्रदेश और केंद्र सरकार के विरुद्ध जनता ने लगाए नारे // पानी के लिए गांव के लोगों में जमकर आक्रोश // सरकारी योजनाओं की असफलता बयां कर रही ग्रामीण जल जीवन मिशन योजनाएं//*
दिनांक 06 मई 2023 रीवा मप्र।
रीवा जिले में बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस आंदोलन की अगुआई आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी द्वारा की जा रही है। शनिवार के दिन गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत चौरी में गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। इनका आरोप है कि, विधायक और सांसद निधि के नलकूपों में कमीशनखोरी का खेल खेला जा रहा है।
पानी के लिए लोगों में आक्रोश था। वे जल जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ भडके हुए थे। जलजीवन में भ्रष्टाचार-मामा तेरा शिष्टाचार, विधायक सांसद बोर करें, घर आंगन को छोड़ करें जैसे स्लोगन के साथ नारे लगा रहे थे. गांव के लोगों का कहना है कि, जगह-जगह सड़कें खोदकर कम गहराई में प्लास्टिक पाइप डाल दी गई है। जो असफल योजना को चरितार्थ कर रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी बनाया और पाइप लाइन से पानी सप्लाई होना बता रहा है वहां का हाल बेहाल है।
सांसद-विधायक निधि में दलाली: इतना ही नहींं गांव के लोगों का कहना है कि, जल जीवन मिशन की योजनाएं कागजों पर तो धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मौके पर विभाग की हालत गंभीर है। अधिकारियों के साथ मिलकर ठेकेदार सरकार को भ्रमित कर रहे हैं। विधायक और सांसद निधि के नलकूपों का खनन रसूखदारों के घर-आंगन में होता है। इसका वे निजी उपयोग करते हैं। दलाल 20 से 25 हजार रुपए लेकर लोगों के खेतों में सरकारी ट्यूबवेल करवा रहे हैं।
जल जीवन जागरण यात्रा से बढ़ेगी जागरूकता: इस आंदोलन की शुरूआत करने वाले जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी का कहना है कि, सार्वजनिक स्थलों पर जहां पानी की सख्त आवश्यकता है वहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शासकीय योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के कारण लोगों में आक्रोश है। इसलिए जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जल जीवन जागरण यात्रा निकाली जा रही है। यह रीवा जिले से शुरू हुई है जो विंध्यप्रदेश की सभी पंचायतों में पहुंचेगी। इस प्रदर्शन में ग्राम पंचायत चौरी के सरपंच लल्ला प्रसाद आदिवासी ने ग्रामीणों के साथ खाली डिब्बे और बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाए।
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश*
No comments:
Post a Comment